काफी लोगों में उम्र के अनुसार शरीर और हाइट या कद में वृद्धि नहीं हो पाती। ऐसे में हमारे नजदीकी लोग हमसे इस विषय में सवाल पूछते हैं और कई बार हाइट कम रह जाने की वजह से हमे शर्मिंदगी भी महसूस होती है और हमारा आत्मविश्वास कम होने लगता है। हाइट कम होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। कई बार इसका कारण आनुवांशिक हो सकता है यानी माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों की हाइट कम होना या फिर कई बार खान पान में कमी की वजह से भी कद बढ़ने में दिक्कत आती है। आनुवांशिक कारणों से अगर हाइट कम है तो इसका इलाज संभव नहीं है लेकिन व्यक्ति की बढ़ती उम्र (ग्रोइंग एज) में, खानपान में सुधार करके हाइट बढ़ाने में मदद जरूर मिल सकती है।
इस आर्टिकल में हम आपको उन खाद्य पदार्थों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनका सेवन करने से बच्चे की बढ़ती उम्र में उसकी हाइट को बढ़ाने में मदद मिल सकती है। लेकिन कई बार लोगों के मन में यह सवाल भी होता है कि क्या 18 साल की उम्र के बाद यानी वयस्क होने के बाद भी हाइट बढ़ सकती है क्या? इस सवाल का जवाब भी हम आपको इस आर्टिकल में दे रहे हैं। तो जानने के लिए आगे पढ़ें।
कैसे करें इस्तेमाल :
- करी पत्ते को अच्छी तरह से धो लें।
- रोज सुबह खाली पेट आठ से दस पत्तियों का सेवन करें।
- समस्या के दिनों में यह प्रक्रिया रोजाना कर सकते हैं।
-
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ चैनल ग्रुप से जुड़ने के लिए click करेंलिंग को #टाइट और सख्त बनाने का #आयुर्वेदिक #Capsule ( Dr. Nuskhe Roko-G घर बैठे पूरे भारत में ऑर्डर करने के लिए #click करें https://chat.whatsapp.com/HVSieDiNS360hjOySeqZEgआयुर्वेद के अनुसार मनुष्य कि यौन शक्ति को वाजी (घोड़े) कि तरह ही बनाने कि प्रक्रिया ही सेक्स शक्ति को बढ़ाने वाली होती हे | *Dr Nuskhe Roko-G Capsule* का रात में दूध के साथ सेवन करने के बाद पुरुष सेक्स से सम्बन्धित सभी सुखों को प्राप्त कर सकता है, और इस समस्या का जड़ हमेशा के लिये समधाना किया जां सकता है|लिंग को #टाइट और सख्त बनाने का #आयुर्वेदिक #Capsule ( Dr. Nuskhe Roko-G घर बैठे पूरे भारत में ऑर्डर करने के लिए #click करें https://chat.whatsapp.com/HVSieDiNS360hjOySeqZEg
हाइट बढ़ाने के लिए पोषक तत्व – Nutrients for Increasing Height in Hindi
इन पोषक तत्वों वाले कॉम्बिनेशन की डाइट को आप अपनी रोजाना की डाइट में शामिल करके अपनी हाइट को बढ़ाने में लाभ उठा सकते हैं:
- प्रोटीन- शरीर में मांसपेशियों के विकास और हार्मोन के संतुलन के लिए
- मिनरल- हड्डियों के उचित विकास और मरम्मत के लिए
- विटामिन- शरीर के पूर्ण विकास और ग्रोथ हार्मोन की स्थिति को ठीक रखने के लिए
-
हाइट बढ़ाने के लिए खाएं अंडा – Eggs for Increasing Height in Hindi
शरीर के निर्माण और कद को बढ़ाने लिए अंडे का सेवन काफी उत्तम माना जाता है। अंडे में मौजूद कैल्शियम और विटामिन डी स्केलेटल सिस्टम (कंकाल तंत्र) के पूर्ण विकास में काफी मदद करता है। यदि शरीर की हड्डियों का विकास अच्छे से हो रहा हो, तो हाइट में भी अच्छी वृद्धि हो पाती है। लिहाजा प्रोटीन से भरपूर अंडे का सेवन फायदेमंद माना जाता है। अंडे में मौजूद एमिनो एसिड ग्रोथ हार्मोन्स को बढ़ाने में मदद करते हैं लेकिन इसका पूरा लाभ उठाने लिए पूरे अंडे यानी सफ़ेद और पीला- दोनों भाग का सेवन करें। दिन में 1 से 2 अंडा खाएं। आप चाहें तो इसे उबालकर, ऑमलेट बनाकर, पोच्ड एग, अंडा करी, अंडा भुर्जी आदि की तरह खा सकते हैं।
DR. NUSKHE BRAINPRASH
डॉ नुस्खे ब्रेन प्राश मस्तिष्क कोशिकाओं न्यूरॉन्स और उनके संचार को मजबूत करता है।नींद, एकाग्रता, संज्ञानात्मक कार्यो और संस्मरण कौशल में सुधार करने में मदद करने के लिए एक गैर नशे की लत परीक्षक-मुक्त समाधान है यह मस्तिष्क में सूजन को कम करने में मदद करता है और चिंता अनिद्रा एकाग्रता की कमी और प्रतिधारण शक्ति का प्रबंदन करता है यह डिमेंशिया,अल्जाइमर पार्किंसंस, मल्टीपल स्केलेरोसिस मिर्गी, पक्षाघात, मेमोरी लॉस और किसी भी न्यूरोडीजेनेरेटिव विकार में मदद करता है
100% आयुर्वेदिक डॉ नुस्खे ब्रेन प्राश घर बैठे ऑर्डर ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें price 777 https://waapp.me/wa/GQCoFDNbहाइट बढ़ाने के लिए पिएं दूध – Milk for Increasing Height in Hindi
दूध को सर्वोत्तम आहार के श्रेणी रखा जाता है क्योंकि इसमें ज्यादातर पोषक तत्व उपलब्ध होते हैं, जो शरीर के विकास में अलग अलग तरीके से मदद करते हैं। लेकिन इसमें मौजूद प्रोटीन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्निशियम हाइट को बढ़ाने में काफी ज्यादा मदद करते हैं। इनका उपयोग दूध, दही, पनीर, छाछ आदि की तरह किया जा सकता है। कोशिश करें कि आपके हर मील में दूध या दूध से बनी एक चीज जरूर शामिल हो। इसकी आवश्यकता उम्र, हाइट और वजन के अनुसार अलग अलग हो सकती है। इसके लिए आप किसी आहार विशेषज्ञ से बात कर सकते हैं।
हाइट बढ़ाने के लिए खाएं दाल और फलियां – Pulses and Legumes for Increasing Height in Hindi
यदि आप जल्दी हाइट बढ़ाना चाहते हैं और आपकी डाइट में दालें नहीं हैं, तो जल्दी से जल्दी अपने डाइट में रोजाना अलग प्रकार के दालों एवं फलियों का सेवन करना शुरू दें। इनमें प्रोटीन के अलावा, अन्य पोषक तत्व जैसे की जिंक, मैंगनीज, मैग्नीशियम, फाइबर आपके शरीर में हार्मोन्स को संतुलित करते हैं और हाइट बढ़ाने में मदद करते हैं। इनके लिए अपनी डाइट में नियमित तौर पर दाल, सोयाबीन, काला चना, लोबिया, काबुली चना आदि का सेवन करें। इन्हें आप चीला, छोले, सलाद, हमस, दालें आदि की तरह दिन में 2-3 बार सेवन करें।
लंबाई बढ़ाने के लिए मछली खाएं – Fish for Increasing Height in Hindi
एक रिसर्च स्टडी से पता चला है कि ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन डी का सीधा रिश्ता हड्डियों के विकास और मरम्मत से होता है, जो कि मछलियों में काफी अच्छी मात्रा में मौजूद होता है। यदि रोजाना की डाइट में आप मछली का सेवन करते हैं तो आपकी हाइट के वृद्धि के आसार बढ़ जाते हैं। इन मछलियों में आप कटला, बांगड़ा, रवास, सुरमई आदि का उपयोग कर सकते हैं। यदि आप शाकाहारी हैं, तो कॉड लिवर ऑयल कैप्सूल का सेवन करके भी इन पोषक तत्वों की मात्रा बढ़ा सकते हैं।
लंबाई बढ़ाने के लिए खाएं रागी – Ragi to Increase Height in Hindi
यदि आप शाकाहारी हैं और आपको दूध से एलर्जी है, ऐसी स्थिति में रागी का सेवन हाइट बढ़ाने में काफी मदद कर सकता है। रागी में दूध से ज्यादा मात्रा में कैल्शियम होता है (100 ग्राम रागी में 344 मिलीग्राम कैल्शियम)। इसमें मौजूद कैल्शियम का हड्डियों के विकास से सीधा रिश्ता होता है। यदि शरीर में इस पोषक तत्व की कमी हो तो हाइट बढ़ना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में रागी का सेवन आपके लिए काफी फ़ायदेमंद साबित हो सकता है। इसे आप आटे में मिला कर, सूप बना कर, मीठे चीले या डोसा की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
सेक्स प्रॉब्लम तथा शरीर की कमजोरियों को दूर करने के लिये डॉ नुस्खे का Dr Nuskhe Kamdev Churan आज ही ऑनलाइन आर्डर करे लंबाई बढ़ाने के लिए खाएं सब्जियां – Vegetables to gain Height in Hindi
हरी पत्तेदार सब्जियों में अच्छी मात्रा में आयरन, फोलेट, फाइबर, कैल्शियम होता है जो शरीर के संपूर्ण विकास के साथ साथ, ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन्स को भी एक्टिवेट करने का काम करते हैं जिसका हाइट बढ़ाने में अहम योगदान होता है। आज के समय में लगभग हर मौसम में कोई न कोई साग उपलब्ध होता है, अपने आसपास की उपलब्धता के अनुसार अपने डाइट में कम से कम दिन में 1 से 2 बार किसी ना किसी हरी और पत्तेदार सब्जी का इस्तेमाल जरूर करें। आप चाहें तो पत्तागोभी, ब्रोकली, तुरई, टिंडा, पालक, चौलाई, मेथी, सरसों का साग आदि का इस्तेमाल करें। इन सब्जियों को यदि आप बच्चे को खिलाना चाहते हैं, तो आटे में गूंथ के या पेस्ट बना के खाने में डाल सकते हैं। बड़े लोग साग, सब्जी, सूप, दाल में डाल कर, पराठा आदि की तरह उपयोग कर
मर्दाना ताकत बढ़ाने का अचूक उपाय है डॉ नुस्खे काली किशमिश, जानें सेवन करने के तरीकेकुछ शारीरिक कमजोरियां जैसे- स्वप्नदोष, शीघ्रपतन, कमजोरी आदि समस्याएं हैं जो मन पर नियंत्रण न होने की वजह से होती है. घर बैठे डॉ नुस्खे काली किशमिश black raisin ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 555rs (400gm)आयुर्वेदिक औषधि नुस्खे के ग्रुप में शामिल होने के लिए क्लिक करें