गणेश चतुर्थी के लिए गुजरात के कुछ कलाकारों ने गाय के गोबर से पर्यावरण हितैषी वैदिक गणेश की एक मूर्ति बनाई है। संगठन कामधेनु गऊ अमृता के निदेशक मुकेश गुप्ता ने कहा कि यह मूर्ति पर्यावरण के लिए उपयोगी है। इसे बाद में खाद के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह विसर्जन के समय पानी में आसानी से घुल जाएगा।
अत: इसके विसर्जन के लिए किसी को नदी में जाने की जरूरत नहीं है। इसका दूसरा लाभ यह है कि यह प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनने वाली मूर्ति से काफी सस्ता है। उल्लेखनीय है कि 10 दिवसीय गणेश उत्सव 22 अगस्त से शुरू हो रहा है।
गोला गोकर्णनाथ। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की चतुर्थी को श्री गणेश जी का जन्म हुआ था, हिंदू धर्म में सभी प्रकार के शुभ कार्यों में प्रथम पूजनीय गणेश जी की ही पूजा अर्चना का विधान है। इसी कारण प्रत्येक वर्ष भाद्रमास के शुक्लपक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के रूप मे यह पर्व मनाया जाएगा। कोविड संक्रमण के चलते इस बार सामूहिक पूजन पर रोक है लोगों को घरों पर ही श्री गणेश का पूजन अर्चन करना होगा।
खुटार रोड निवासी ज्योतिषाचार्य जितेंद्र वर्मा ने बताया कि गणेश चतुर्थी का मुहूर्त 21 अगस्त भाद्रमास शुक्ल पक्ष तृतीया की रात्रि 11 बजकर 02 मिनट से प्रारंभ होकर 22 अगस्त शनिवार को शाम सात बजकर 57 मिनट तक है, हस्त नक्षत्र भी 7 बजकर 10 मिनट तक है। गणेश जी का जन्म मध्याह्न में हुआ था इसलिए गणेश जी का पूजन मुहूर्त सुबह 11 बजकर 06 मिनट से दोपहर एक बजकर 42 मिनट तक शुभ है। इस वार गणेश चतुर्थी का पर्व ऐसे समय में मनाया जा रहा है जिस समय सूर्य अपनी ही राशि सिंह और मंगल भी अपनी राशि में मेष में रहेंगे। यह संयोग 126 साल बाद पड़ने जा रहा है। इस प्रकार गणेश चतुर्थी पर यह एक ख़ास संयोग बन रहा है। दस दिन तक चलने बाला गणेश उत्सव, गणेश चतुर्थी से प्रारंभ होकर अनंत चतुर्दशी तक मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के ही दिन घरों में मिट्टी के गणेश जी की मूर्ति स्थापना कर अनंत चतुर्दशी के दिन जल मे विसर्जन करने की परंपरा है। इस बार एक सितंबर को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। भारत वर्ष में यह पर्व विशेषकर महाराष्ट्र में बड़ी श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया जाता है। किंतु कोरोना महामारी के कारण इस बार अपने-अपने घरों में ही मूर्ति स्थापना एवं विसर्जन किया जा सकेगा। संवाद
joint pain कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
Black Raisins घर बैठे अभी आर्डर पाने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे या whatsappकरे
https://chatwith.io/s/6024ccecd368c
गिलोय पाउडर औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/602f60de02dc0
Black Raisins घर बैठे अभी आर्डर पाने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे या whatsappकरे
https://chatwith.io/s/6024ccecd368c
किडनी और पथरी कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/6024cdc6ca26d
विषाक्त पदार्थों को दूर करने के लिए भी बड़ी इलायची का इस्तेमाल करना फायदेमंद रहता है. हमारे शरीर में कई ऐसे विषाक्त पदार्थ बनते हैं जिनका बाहर निकलना