ब्लैकहेड्स की समस्या बेहद आम है। बाजार में बहुत से प्रोडक्ट्स आते हैं, जो ब्लैकहेड्स को चुटकियों में रिमूव करने का दावा करते हैं, मगर यदि आप किसी आसान और असरदार घरेलू नुस्खे की तलाश में हैं तो इन 3 घरेलू नुस्खों को एक बार जरूर आजमा कर देखिए। इससे आपकी ब्लैकहेड्स की समस्या दूर हो जाएगी।
एलोवेरा
ब्लैकहेड्स तब होते हैं जब आपकी त्वचा के रोमछिद्र बहुत बड़े हो जाते हैं और उनमें धूल मिट्टी अटकने लगती है। अगर आप रोज चेहरे पर एलोवेरा लगाती हैं, तो इससे आपके रोमछिद्र साफ हो जाते है। इतना ही नहीं यह आपकी त्वचा के बहुत अच्छा होता है। अगर आपके ब्लैकहेड्स की वजह से मुंहासे हो जाते हैं तो यह उसमें भी आपको राहत देता है। ब्लैकहेड्स हटाने के लिए आपको एलोवेरा की पत्ती से ताजा जैल निकालकर चेहरे पर लगाना चाहिए।
DR. NUSKHE BRAINPRASH
डॉ नुस्खे ब्रेन प्राश मस्तिष्क कोशिकाओं न्यूरॉन्स और उनके संचार को मजबूत करता है।
नींद, एकाग्रता, संज्ञानात्मक कार्यो और संस्मरण कौशल में सुधार करने में मदद करने के लिए एक गैर नशे की लत परीक्षक-मुक्त समाधान है यह मस्तिष्क में सूजन को कम करने में मदद करता है और चिंता अनिद्रा एकाग्रता की कमी और प्रतिधारण शक्ति का प्रबंदन करता है यह डिमेंशिया,अल्जाइमर पार्किंसंस, मल्टीपल स्केलेरोसिस मिर्गी, पक्षाघात, मेमोरी लॉस और किसी भी न्यूरोडीजेनेरेटिव विकार में मदद करता है
100% आयुर्वेदिक डॉ नुस्खे ब्रेन प्राश घर बैठे ऑर्डर ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें price 777 https://waapp.me/wa/GQCoFDNb
आपको 10 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखना चाहिए और फिर चेहरे को वॉश कर लेना चाहिए। अगर आप चेहरे पर रोज ही एलोवेरा का जैल लगाएंगी तो आपको काफी राहत मिल जाएगी। बेस्ट बात तो यह है कि आपकी त्वचा कैसी भी हो आपको एलोवेरा जैल नुकसान नहीं करेगा।
दालचीनी
भारतीय रसोई में खाना पकाते वक्त दालचीनी का बहुत अधिक प्रयोग होता है। यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। वहीं इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को भी बहुत लाभ मिलता है। दालचीनी एंटीबैक्टीरियल होती है। यह आपके चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को रिमूव करने की भी क्षमता रखती है। इसका चेहरे पर इस्तेमाल करने से त्वचा बेहद चमकदार हो जाती है। आपको बता दें कि त्वचा पर जब आप दालचीनी का यूज करती हैं तो इससे आपकी त्वचा में कसाव आता है और इससे आपकी त्वचा के रोमछिद्र भी छोटे हो जाते हैं। आपको 2 चम्मच दालचीनी पाउडर और 2 चम्मच नींबू का रस मिला कर ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाना चाहिए। इस पेस्ट को आप 20 मिनट तक लगा रहने दें और उसके बाद इसे पानी से साफ कर लें। अगर आप ऐसा सप्ताह में 3 से 4 बार करेंगी तो आपको काफी आराम मिलेगा।
अंडे का सफेद भाग
अंडे के सफेद भाग से भी आप अपने चेहरे के ब्लैकहेड्स को निकाल सकती हैं। आपको बता दें कि अंडे का सफेद भाग आपकी त्वचा के एक्सट्रा ऑयल को कम करता है और इससे आपके स्किन पोर्स का साइज भी कम हो जाता है। दरअसल अंडे के सफेद भाग में एल्बुमिन तत्व होता है, इससे त्वचा में कसाव आ जाता है। वैसे अंडे के सफेद भाग को चेहरे पर लगाने से त्वचा में ग्लो भी आ जाता है।
आपको इसके लिए अंडे के सफेद भाग में 1 चम्मच शहद मिलाना चाहिए। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से उस स्थान की मसाज करें। कुछ देर इसे लगा रहने दें और बाद में चेहरे को साफ पानी से धो लें। अगर आप सप्ताह में 1 या 2 बार ऐसा करेंगी तो आपके चेहरे से ब्लैकहेड्स गायब हो जाएंगे।
यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।