देश में लाखों लोग पथरी की बीमारी से परेशान हैं। इसकी मुख्य वजह खानपान की गलत आदतें जिसके कारण यह बीमारी होती हैं। पथरी की मुख्य वजह हमारे यूनिन में मौजूद नमक और अन्य खनिज होते हैं। जिनके एक-दूसरे के संपर्क में आने से इनका आकार बढ़ जाता है। जिसकी वजह से किडनी के अंदर छोटे-छोटे पत्थर जैसे बन जाते हैं। इन छोटे-छोटे पत्थरों को गुर्दे की पथरी कहा जाता है। इसका आकार अलग-अलग हो सकता है। इन छोटे पत्थरों का आकार बड़ा होने के कारण पेशाब के जरिए शरीर के बाहर निकल पाते। इससे यूरिन करने के दौरान बहुत असहनीय दर्द होता है। कुछ घरेलू उपचार करने से आप इस बीमार से बच सकते हैं।
क्या आप दिमाग तेज़ करना चाहते हैं तो आज ही Dr Nuskhe का Brain Prash मंगाये ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
पथरी को गलाने के लिये अध उबला चौलाई का साग दिन में थोडी थोडी मात्रा में खाना हितकर होता है, इसके साथ आधा किलो बथुए का साग तीन गिलास पानी में उबाल कर कपडे से छान लें, और बथुये को उसी पानी में अच्छी तरह से निचोड कर जरा सी काली मिर्च जीरा और हल्का सा सेंधा नमक मिलाकर इसे दिन में चार बार पीना चाहिये, इस प्रकार से गुर्दे के किसी भी प्रकार के दोष और पथरी दोनो के लिए साग बहुत उत्तम माने गये है।
अपनी सेक्स प्रॉब्लम को सही करे Dr nuskhe के roko-g capsule के साथ
जीरे को मिश्री की चासनी अथवा शहद के साथ लेने पर पथरी घुलकर पेशाब के साथ निकल जाती है। इसके अलावा तुलसी के बीज का हिमजीरा दानेदार शक्कर व दूध के साथ लेने से मूत्र पिंड में फ़ंसी पथरी निकल जाती है।एक मूली को खोखला करने के बाद उसमे बीस बीस ग्राम गाजर शलगम के बीज भर दें, फ़िर मूली को गर्म करके भुर्ते की तरह भून लें, उसके बाद मूली से बीज निकाल कर सिल पर पीस लें,सुबह पांच या छ: ग्राम पानी के साथ एक माह तक पीते रहे, पथरी में लाभ होगा|
बालों को गिरने से बचाने का डॉ नुस्खे शिकाकाई तेल घर बैठे ऑर्डर करने करने के लिए click करें
प्याज में पथरी नाशक तत्व होते हैं। करीब 70 ग्राम प्याज को अच्छी तरह पीसकर या मिक्सर में चलाकर पेस्ट बनालें। इसे कपडे से निचोडकर रस निकालें। सुबह खाली पेट पीते रहने से पथरी छोटे-छोटे टुकडे होकर निकल जाती है। पहाडी कुल्थी और शिलाजीत दोनो एक एक ग्राम को दूध के साथ सेवन करने पथरी निकल जाती हैएक मूली को खोखला करने के बाद उसमे बीस बीस ग्राम गाजर शलगम के बीज भर दें,फ़िर मूली को गर्म करके भुर्ते की तरह भून लें,उसके बाद मूली से बीज निकाल कर सिल पर पीस लें,सुबह पांच या छ: ग्राम पानी के साथ एक माह तक पीते रहे,पथरी और पेशाब वाली बीमारियों में फ़ायदा मिलेगा।
महिलाओं और पुरुष दोनों की सम्भोग की कमजोरी को दूर करने के लिए डॉ nuskhe की sxont leaf tea आज ही दिए गए लिंक पर क्लिक करें