खाने के बाद डकार आना वैसे तो सामान्य बात है और खाने के बाद डकार आनी भी चाहिए। लेकिन जब ये बार-बार आए तो ये समस्या का रूप से लेती है। अगर आपको भी बार-बार डकार आने की समस्या है तो परेशान न होइए, हम आपको बताएंगे घरेलू नुस्खे जिससे आपकी ये परेशानी दूर हो जाएगी।अगर आपको ज्यादा डकार आने की समस्या है तो एक ग्लास पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाकर पीएं। इससे डकार आना बंद हो जाएगा।ज्यादा डकार आने पर जीरे को भूनकर उसका सेवन करें। डकार तुरंत दूर हो जाएगा। दही पेट और पेट से जुड़ी बीमारियों के लिए बहुत अच्छी होती है। जब भी डकार आए दही का सेवन करें।जब भी आपको ज्यादा डकार आए तो अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े चबाएं। डकार से तुरंत राहत मिलेगी।पपीता भी डकार को तुरंत रोकने में मदद करता है। ये पाचन से जुड़ी हर समस्या का समाधान करता है।हर्बल चाय पेट के गैस की समस्या को दूर करता है। इससे आपको डकार से राहत मिलती है।
Black Raisins घर बैठे अभी आर्डर पाने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे या whatsappकरे