फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें और पाएं रोज़ाना घरेलु उपचार

https://waapp.me/wa/ne4mjWth

जिलेमेंलगातार बढ़ रहे डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी चिंतित है। बीमारी का पता चलते ही यदि आयुर्वेदिक औषधियों को सेवन किया जाए तो इलाज काफी हद तक घर पर ही संभव है। डेंगू बीमारी ज्यादा खतरनाक प्लेटलेट्स कम होने की वजह से होती है। प्लेटलेट्स को बढ़ाने में घरेलू नुस्खे अपनाकर इन्हें पूरा किया जा सकता है। ऐसा आयुर्वेद में विस्तार से बताया गया है। इसके लिए मरीज को रोजाना चेकअप कराकर आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करते हुए कुछ सावधानियां बरतनी हैं।

सिविल अस्पताल के आयुष अधिकारी डॉ. जितेंद्र गिल ने बताया कि आयुर्वेद में घर पर उपलब्ध होने वाले दूध फल, पत्तों से ही इस बीमारी पर काबू करने में मद्द ली जा सकती है। दूसरी ओर जिला उप सीएमओ डॉ. देवेंद्र ने बताया कि आए दिन कोई कोई मरीज जिले में सामने रहा है। मरीजों की संख्या 10 पर पहुंच गई है। इसके लिए विभाग की टीम डेंगू वाले क्षेत्र में फोगिंग और दवाइयां वितरित कर रही है।

डेंगूएक प्रकार का बुखार है। इसमें व्यक्ति के जोड़ों में दर्द होने के साथ-साथ शरीर के प्लेटलेट काउंट्स कम हो जाते हैं। इस कारण शरीर में कहीं भी खून बहना शुरू हो जाता है, जिससे व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। क्योंकि प्लेटलेट्स खून को जमाने का काम करते हैं। ये कम होने पर खून जमा नहीं रहता और बहना शुरू हो जाता है। व्यक्ति के शरीर में औसतन दो से चार लाख प्लेटलेट्स पर डेली लीटर के हिसाब से होते हैं। यदि ये संख्या एक लाख के आस-पास होने पर मरीज को परेशानी शुरू होती है और 50 हजार या इससे कम होने पर स्थिति खतरे में चली जाती है।

ब्लैक रैसिन्स औषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे

https://waapp.me/wa/9XKooVWE

https://cutt.ly/kjIoDI0

पेट की तकलीफ के लिए औषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे

shakti mantraऔषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे

https://waapp.me/wa/cdWjTnZk

https://cutt.ly/LjIoZip

ROKO -Gऔषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे

https://waapp.me/wa/acnBNUPy

https://cutt.ly/zjIoVH9

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.