सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए की आपके शरीर को किस पोषक तत्व की कितनी ज़रूरत है। आहार विशेषज्ञ, अन्नपूर्णा अग्रवाल के अनुसार,आपको अपने शरीर के वजन के प्रति किलो के हिसाब से0.8 – 1ग्राम प्रोटीन चाहिए इसका मतलब अगर आपका वजन 50किलो है  तो आपको एक दिन में करीब 40 से 50 ग्राम प्रोटीन लेना चाहिए।

शाकाहारी लोगों के लिए अधिक प्रोटीन लेने के तरीके

घुटने के दर्द से राहत पाने के लिये डॉ नुस्खे Vatari Churn आर्डर करे

https://cutt.ly/fknMK4B

शाकाहारी भोजन से पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन मिलना थोड़ा मुश्किल होता है, इसलिए आपको अपने डायट में प्रोटीन वाले चीजों की मात्रा बढानी पड़ेगी जिससे आप पर्याप्त प्रोटीन पा सके। हम यहाँ आपको कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

आहार विशेषज्ञ एकता टंडन के अनुसार, शाकाहारियों को अपनी डायट में डेरी प्रोडक्ट ज्यादा प्रयोग करने चाहिए जैसे की दूध,दही, पनीर आदि । आपको रोजाना लंच के बाद छाछ या दही, और रोज सुबह और रात में सोने से पहले एक ग्लास दूध पीनी चाहिए। आप नाश्ते में चीज़ भी ले सकते हैं। वे सोयाबीन और स्प्राउट्स खाने की भी सलाह देती हैं।

सिगरेट , शराब और कोई भी नशा छुड़ाने के लिये अपनाये डॉ नुस्खे का G1 DROP घर बैठे आर्डर करे लिंक पर क्लिक करे

https://cutt.ly/Dkn0VRt

दलिया,चने, अलसी का बीज और फलियाँ ये सब प्रोटीन के मुख्य स्रोत हैं। जौ से बनी हुए चीजो को नाश्ते में लेना एक बेहतरीन चुनाव हो सकता है। आप चने को चना चाट या छोले के रूप में ले सकते हैं। अलसी के बीज को दही में मिला कर भी खा सकते हैं।

जब बात फलीदार पौधों की आए तो अपने खानपान में बींस, मटर, दालें आदि शामिल करें। आहार विशेषज्ञ नेहा चंदना के अनुसार, आप इन्हें गेहूं या चावल जैसे अनाज के साथ लें तो आपको इनसे सारे पोषक तत्व एक साथ मिल जायेंगे।

बालो को गिरना से बचने के लिये Dr. NUSKHA का Kesh Arogya OIL घर बैठे आर्डर करे लिंक पर क्लिक करे

https://cutt.ly/mkn2lhj

मांसाहारी लोगों के लिए अधिक प्रोटीन लेने के तरीके

मांसाहारियों के लिए, प्रोटीन लेने के लिये बहुत सी चीजे हैं, मांस और अंडे तो प्रोटीन के मुख्य स्रोत हैं। अण्डों को नाश्ते में किसी भी रूप में लेना बहुत लाभदायक होता है।मांस के लिए, आप अपनी डाइट में चिकन को शामिल कर ले लेकिन सुनिश्चित कर लें की वह अच्छी तरह पकाया हुआ हो। अधिक तेल या बटर में इसे न पकायें उसकी जगह आप ग्रिल्ड या तंदूरी चिकन लें, चिकन सलाद या ग्रेवी भी बेहतरीन चुनाव है। झींगा भी प्रोटीन का मुख्य स्रोत है।

आपको रेड मीट का प्रयोग कम करना चाहिए क्योंकि ये हेल्थ के लिए सही नही होता है। उसकी जगह आप चिकन या टर्की (turkey) के मांस का प्रयोग करें इनमे प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है।

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.