संतरे को छिलकर उसके बीज निकाल लें और संतरे के एक स्लाइस को दो या तीन टुकड़ों में काट दें। बच्चे को मीठा संतरा ही खिलाएं। मार्केट में मिलने वाले बोतल बंद संतरे का जूस या पल्प बच्चे को ना दें। इनमें स्वाद को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए कई तरह के प्रिजर्वेटिव्स का इस्तेमाल किया जाता है। घर पर ही संतरे का ताजा जूस निकाल कर बच्चे को दे।
वायरल और जुकाम से बचाव
हड्डियां मजबूत बनाए
ब्लड प्रेशर
वृद्धिवाधिका वटी कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे