क्या आपने कभी लोकाट फल का सेवन किया है? वैसे तो कई लोग ऐसे भी होंगे, जो शायद इस फल के बारे में जानते भी नहीं होंगे, लेकिन यह फल सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। इसे लुकाट या लुकाठ के नाम से भी जाना जाता है। लोकाट और इसके पत्तों में विटामिन-ए और विटामिन-सी से लेकर फाइबर, नियासिन, थायामिन, फोलेट और फोलिक एसिड जैसे खनिज तत्व भी पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं। इसमें कैल्शियम से लेकर लौह, मैंगनीज, पोटैशियम, फास्फोरस, जिंक, तांबा और सेलेनियम की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है। आइए जानते हैं लोकाट फल के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में…

डायबिटीज में लाभदायक है लोकाट फल
इस फल का सेवन डायबिटीज में लाभदायक माना जाता है। दरअसल, डायबिटीज के मरीजों को लोकाट की चाय पीने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इसके नियमित सेवन से ब्लड शुगर को कम करने में मदद मिलती है।

  • शुगर कण्ट्रोल कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
  • https://chatwith.io/s/60126738835b0

सांस संबंधी समस्याओं से मिलती है राहत
सर्दी-जुकाम और अन्य सांस संबंधी समस्याओं में लोकाट का सेवन बहुत ही लाभकारी होता है। लोकाट की चाय को कफ निकालने वाली दवा के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। यह चाय श्वसन मार्ग से जहरीले पदार्थों को खत्म करती है, जिससे आपको जल्दी से ठीक होने में मदद मिलती है।

हर्बल संथी कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

https://chatwith.io/s/6012520bae2c6

इम्यूनिटी को बनाता है मजबूत
लोकाट फल के सेवन से कई तरह की बीमारियों का कारण बनने वाले तत्वों से रक्षा करने में मदद मिलती है। इसके अलावा लोकाट के पत्तों में एसिड होता है, जिसमें एंटीजन जैसे एंटीवायरल एजेंट पाए जाते हैं। इसलिए यह इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में भी मदद कर सकता है।

अश्वगंधा की औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

https://chatwith.io/s/60128d30ac017

पाचन संबंधी समस्याओं से मिलती है राहत
लोकाट फल के सेवन से पाचन को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। यह कब्ज, दस्त, पेट में ऐंठन, सूजन या पेट से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या को दूर करता है। वहीं, लोकाट के पत्तों का काढ़ा पीने से पेचिश और उल्टी की समस्या में लाभ मिलता है।

कब्ज उपचार किट घर बैठे अभी आर्डर पाने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे या whatsappकरे
// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.