पीलिया का उपचार
अंगूर, सेव, रसभरी, मोसम्मी। अंगूर की अनुपलब्धि पर लाल मुनक्के तथा किसमिस का पानी। गन्ने को चूसकर उसका रस पियें। केले में 1.5 ग्राम चूना लगाकर कुछ समय रखकर फिर खायें।
प्राकृतिक धूप
जब छोटे बच्चों को पीलिया होता है तो ऐसे में दवाइयों के अतिरिक्त बच्चे को कुछ देर सनलाइट में भी लेकर जाना चाहिए। इससे उनकी स्थिति में काफी लाभ होता है।
डॉ नुस्खे गिलोय का पाउडर खाये और पीलिया को खत्म कीजिये
इसे भी पढ़ें: गर्भावस्था के शुरूआती तीन महीनों में बरतें यह सावधानियां
गन्ने का रस
गन्ने का रस लीवर को मजबूत बनाने का काम करता है और उसके सही तरह से काम करने में मदद करता है। जब तक आपके पीलिया में सुधार न हो जाए तब तक रोज एक गिलास पिएं।
डॉ नुस्खे गिलोय का पाउडर खाये और पीलिया को खत्म कीजिये
बकरी का दूध
बकरी का दूध गाय के दूध की तुलना में पचने में काफी आसान होता है, इसलिए बच्चों से लेकर बड़ों तक को पीलिया होने पर बकरी का दूध पीना चाहिए। इसके अलावा, बकरी के दूध में उपयोगी एंटीबॉडी भी होते हैं जो पीलिया को ठीक करने में मदद करते हैं।
डॉ नुस्खे गिलोय का पाउडर खाये और पीलिया को खत्म कीजिये