.रखें ये सावधानियां
(1) इस बीमारी से बचने के लिए हाइजीन का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए. खांसते समय और झींकते समय टीशू से कवर रखें. इसके बाद टीशू को नष्ट कर दें.
(2) बाहर से आकर हाथों को साबुन से अच्छे से धोएं और एल्कोहल बेस्ड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
(3) जिन लोगों में स्वाइन फ्लू के लक्षण हों तो उन्हें मास्क पहनना चाहिए और घर में ही रहना चाहिए.
क्या हैं लक्षण: स्वाइन फ्लू के लक्षण हैं सर्दी, जुकाम, सूखी खांसी होना, थकान होना, सिरदर्द और आंखों से पानी आना. इसके अलावा सांस भी फूलने लगती है. अगर संक्रमण गंभीर है तो बुखार तेज होता जाता है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास जाने की जरूरत होती है.
रखें ये सावधानियां
.
कामदेव और वीर्यशोधन औषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5ff6a4a79d13b
गिलोय पाउडर औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5ff695028d604
आपको कफ, डायरिया, बुखार, सांस से जुड़ी दिक्कत, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश, नाक बहना और बेचैनी जैसी समस्या हो सकती है. अगर आपको लगता है कि आप बर्ड फ्लू की चपेट में आ गए हैं तो किसी और के संपर्क में आने से पहले डॉक्टर को दिखाएं.
एलोवेरा कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5ff45c0dd748f
शुगर कण्ट्रोल औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5ff45b3243c93
वेह ऑन औषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे