खांसी होने पर हममें से ज्यादातर लोग दवा लेने के बजाय घरेलू उपायों पर ही भरोसा करते हैं. पर अगली बार शहद, अदरक और काढ़ा जैसे घरेलू उपायों को आजमाने से पहले चॉकलेट का उपाय अपनाकर देखें. एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट के अनुसार, चॉकलेट खाने से खांसी में राहत मिलती है.
TENSWIN कि औषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5ff447edb0681
हुल विश्वविद्यालय में हृदय और श्वसन अध्ययन के प्रमुख प्रोफेसर एलिन मोरिस का मानना है कि चॉकलेट खाकर खांसी रोकी जा सकती है. मोरिस के अनुसार, अध्ययनों में पाया गया है कि खांसी के मरीज जब चॉकलेट या उसके सत्व वाली दवा लेते हैं तो उन्हें दो दिन के भीतर ही राहत मिल जाती है.
https://chatwith.io/s/5ff4462a6771a
लंदन के इंपीरियल कॉलेज में हुए एक शोध में पाया गया है कि कोकोआ में पाया जाने वाला एक अल्केलॉइड थियोब्रोमिन खांसी को कोडीन से बेहतर तरीके से रोक सकता है. कोडीन खांसी की दवा में पाया जाने वाला एक आम यौगिक है
.गिलोय कि औषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5ff434ee0c9cc
खांसी में चॉकलेट से आराम क्यों मिलता है? शोधार्थियों का दावा है कि कोकोआ में मौजूद गुण गले में हुए संक्रमण में आराम पहुंचाते हैं. इसका कारण यह है कि यह कफ सीरप की तुलना में ज्यादा बेहतर तरीके से चिपकता है और बेहतर लेप का काम करता है. इससे संक्रमण में राहत मिलती
पेट की तकलीफो कि औषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे