इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है नीम
नीम की पत्तियों का सेवन करने से और नीम का जूस पीने से शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है| आपका इम्यून सिस्टम जितना स्ट्रांग होगा उतनी ही अच्छी आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता ( रोगों से लड़ने की क्षमता ) होगी| चरक सहिंता में कहा गया है कि जहाँ नीम है वहां कोई विकार जन्म ले ही नहीं सकता|
डेस्क। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। यह स्वाद में भले ही कड़वा हो, लेकिन इससे होने वाले लाभ अमृत के समान होते हैं। नीम की पत्तियों का सेवन करने से शरीर कई बीमारियों से बचा रह सकता है। अगर आपको अपनी इम्यूनिटी बढ़ानी है तो आज ही घर पर नीम की चटनी बनाएं। नीम की पत्तियां हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद हैं। यह शरीर में सूजन को कम करने में मदद करती हैं, लिवर और हृदय को स्वस्थ्य रखती हैं और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाती हैं।
बहुत से लोग नीम की पत्तियों को उसके कड़वे स्वाद की वजह से नहीं खाते मगर आयुर्वेद के अनुसार रोज सुबह खाली पेट नीम का सेवन करने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ती ही है साथ ही शारीरिक विकारों को दूर करने में भी मदद मिलती है।
चैत्र के मौसम में बैक्टीरियल इंफेक्शन की गुंजाइश ज्यादा होती है और नीम में पाए जाने वाले एंटीबैक्टिरियल गुणों की वजह से इसे सदियों से कई तरह के रोगों को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया आता जा रहा है।
अगर आप नीम के पत्तों का सेवन किसी कारण नहीं कर सकते हैं तो उसे चटनी के रूप में खा सकते हैं। नीम की चटनी को रोज सुबह खाने से आप तमाम तरह के वायरस और बैक्टीरिया से बच सकते हैं।
नीम के अर्क में डायबीटीज, बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने के गुण पाए जाते हैं। नीम के तने, जड़, छाल और कच्चे फलों में शक्ति-वर्धक और मियादी रोगों से लड़ने का गुण भी पाया जाता है।
कब्ज की आयुर्वेदिक दवा मूल्य 748rs घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें और रहे फ्रेश
शुक्राणुओं की संख्या बढ़ेगी और वीर्य होगा गाढ़ा, बढ़ेगा सम्भोग समय और ताकत,, तनाव दे भरपूर, डॉ नुस्खे वीर्य स्तंभन वटी ऑर्डर करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
बिना dieting के वज़न घटाने की आयुर्वेदिक फैट लॉस किट ऑर्डर करने के लिए click करें
जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Joint Walker Capsule ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें मूल्य 649rs