जिम जाने के बाद यह सब खाइए, फिर देखिये कैसे बनती है सेहत
आजकल हर कोई एक गुड लुक्स पाने की चाह में जिम में एक्सरसाइज करता हुआ नजर आता है। लेकिन अगर आप खुद को फिट रखना चाहते हैं तो सिर्फ ट्रेडमिल पर घंटों दौड़ लगाने से कुछ नहीं होने वाला। आपको एक्सरसाइज के साथ−साथ एक नजर अपने खाने पर भी घुमानी होगी। आमतौर पर लोग बॉडी बिल्डिंग के लिए सप्लीमेंटस आदि का सहारा लेते हैं, लेकिन यदि आपकी डाइट अच्छी हो तो आपको इन सप्लीमेंट्स की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। तो आज जानते हैं कि पोस्ट वर्कआउट डाइट प्लान के बारे में−
किडनी स्टोन
अंडे
अंडे न सिर्फ प्रोटीन का एक अच्छा माध्यम है, बल्कि इससे आपकी मसल्स ग्रोथ में भी काफी मदद मिलती है। वेजीटेबल स्टफ आमलेट वर्कआउट के बाद टेस्ट व न्यूट्रिशन का एक अच्छा कॉम्बिनेशन साबित हो सकते हैं।
शिलाजीत के फायदे : शुद्ध शिलाजीत घर बैठे ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करे मूल्य 698rs
एवोकैडो
एवोकैडो आपको विटामिन बी प्रदान करता है, जिसके कारण आपको कार्बोहाइडेट व प्रोटीन के चयापचय में मदद मिलती है। इसलिए आप एक्सरसाइज के बाद कुछ स्लाइस एवोकैडो की अवश्य लें। आप चाहें तो स्मूदी बनाकर भी इसका इनटेक कर सकते हैं।
शुगर से परेशान अंग्रेजी दवा से दूरी बनाने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बनी शुगर कंट्रोल किट मूल्य 929rs घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें\
चेरी
चूंकि चेरी में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है, इसलिए वर्कआउट के बाद इसका सेवन करने से मांसपेशियों में होने वाले दर्द से काफी राहत मिलती है।
कब्ज, पेट गैस, खाना नहीं पाचन, खराब पाचनतंत्र को ठीक करने की आयुर्वेदिक औषधि Dr Nuskhe Kabj Killer kit मूल्य 804rs ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
ब्राउन राइस
अगर अब तक आप सफेद चावल खाते थे तो अब अपने चावलों को ब्राउन राइस से बदल दीजिए। ब्राउन राइस न सिर्फ एंटीऑक्सीडेंट का एक अच्छा सोर्स है, बल्कि इसमें फाइबर भी पाया जाता है। जो आपके मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाकर आपकी वेट लॉस में काफी मदद करता है। इसे आप किसी भी समय खा सकते हैं।
डॉ. नुस्खे धातु पौष्टिक चूर्ण ताकत देकर नपुंसकता को दूर करता है। यह कब्ज हर है अतः कब्ज़ को दूर करता है। वीर्य को अधिक देर तक रोकने का डॉ. नुस्खे धातु पौष्टिक चूर्ण 888rs ऑर्डर करने के लिए click करें
ड्राई फ्रूट्स
अगर आप अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस हैं तो आपको अपनी डाइट में डाईफ्रूट्स को अवश्य शामिल करना चाहिए। खासतौर से, वर्कआउट के तुरंत बाद डाई फ्रूट्स जैसे बादाम, किशमिश आदि खाना काफी अच्छा रहता है।
रहें हाइड्रेट
चूंकि जिम के दौरान आप काफी पसीना बहाते हैं, जिससे आपके शरीर से इलेक्ट्रोलाइट्स कम हो जाते हैं। अगर आप सामान्य कसरत करते हैं तो आपको इलेक्ट्रोलाइट्स की आवश्यकता नहीं होती लेकिन जो लोग लंबे समय तक और काफी कठिन कसरत करते हैं, उन्हें इसकी आवश्यकता होती है। अपने शरीर को दोबारा रिचार्ज करने के लिए पानी के अतिरिक्त विकल्पों पर भी ध्यान दें। जैसे आप पानी के स्थान पर नारियल पानी का सेवन कर सकते हैं। इसमें पोटेशियम काफी मात्रा में पाया जाता है और यह एक्सरसाइज के बाद होने वाले ऐंठन व दर्द से भी आपको काफी राहत पहुंचाता है।
डॉ. नुस्खे धातु पौष्टिक चूर्ण ताकत देकर नपुंसकता को दूर करता है। यह कब्ज हर है अतः कब्ज़ को दूर करता है। वीर्य को अधिक देर तक रोकने का डॉ. नुस्खे धातु पौष्टिक चूर्ण 888rs ऑर्डर करने के लिए click करें
टाइम का रखें ध्यान
जब भी बात पोस्ट वर्कआउट डाइट की होती है तो उसमें आपके जिमिंग टाइमिंग्स काफी अहम रोल अदा करते हैं। मसलन, अगर आप शाम के समय जिम जाते हैं तो आपको रात में कार्ब्स नहीं लेने चाहिए। वहीं सुबह के समय वर्कआउट करने वालों को कार्ब्स अवश्य खाने चाहिए। इसके अतिरिक्त आपकी डाइट आपके हाइट, वेट और आपके एक्सरसाइज करने के टाइम पर भी निर्भर करती है।
लेकिन फिर आपको 7 से 15 ग्राम प्रोटीन अपनी एक्सरसाइज के बाद अवश्य खाना चाहिए। याद रखें कि पोस्ट वर्कआउट डाइट को रिकवरी मील भी कहा जाता है क्योंकि यह आपके मसल्स गेन में एक अहम रोल अदा करता है। इसलिए ऐसा कुछ भी न खाएं जो आपकी हेल्थ के लिए अच्छा न हो। वैसे वर्कआउट के आधे घंटे के बाद प्रोटीन युक्त भोजन करना अच्छा रहता है।
डॉ. नुस्खे धातु पौष्टिक चूर्ण ताकत देकर नपुंसकता को दूर करता है। यह कब्ज हर है अतः कब्ज़ को दूर करता है। वीर्य को अधिक देर तक रोकने का डॉ. नुस्खे धातु पौष्टिक चूर्ण 888rs ऑर्डर करने के लिए click करें