सोमवार का दिन भगवान शिव को बेहद प्रिय है इसलिए इस दिन शिव की आराधना में सोमवार व्रत रखा जाता है। इस सोमवार को सोम प्रदोष व्रत भी है। इस कारण धार्मिक रूप से यह सोमवार और भी खास हो जाता है। सोमवार के दिन शिव आराधना से जुड़े उपाय बेहद लाभकारी होते हैं। इससे उपाय करने वाले व्यक्ति को भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। आइए जानते हैं सोमवार के दिन शिव आराधना के लिए क्या उपाय करने चाहिए।

शिव आराधना का दिन है सोमवार
अगर सोमवार के दिन भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा की जाए तो सारे क्लेशों से मुक्ति मिलती है और मन की सारी मुरादें जरूर पूरी हो जाती हैं। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार को सुबह उठकर स्नान करके भगवान शिव की आराधना करें।

महादेव को प्रिय हैं ये चीजें
भोले नाथ को चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल, दूध, गंगाजल चढ़ाएं। महादेव के लिए ये बेहद ही प्रिय वस्तु होती हैं। इन्हें चढ़ाने से भगवान शंकर जल्दी प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं।

शिवजी को लगाएं भोग
सोमवार के दिन भगवान शिवजी को घी, शक्कर, गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाना चाहिए। इसके बाद धूप, दीप से आरती करें और प्रसाद का वितरण करें।

सोमवार के दिन जरुर करें इस मंत्र का जाप
सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप 108 बार करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। सोमवार के दिन शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी।

https://cutt.ly/dh9bqnt

https://cutt.ly/8h0JHNe

https://cutt.ly/ch0HBC4

https://cutt.ly/3h1v3rP

https://cutt.ly/ghMwKZO

 

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.