जानें आखिर क्या है दूध पीने का सही समय, जिससे मिलेंगे बेहतरीन लाभ
कई लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाते है कि आखिर किस समय दूध का सेवन करना बेहतर होगा। कई लोग ब्रेकफास्ट के समय इसका सेवन करते है तो कुछ लोग सोने से पहले इसका सेवन करते है। जानें क्या है दूध पीने का सही समय।
कई तत्वों से भरपूर दूध हमारी शरीर के लिए सबसे अच्छा पोषक तत्व माना जाता है। दूध में भरपूर मात्रा में प्रोटीन के साथ-साथ फैट, कार्बोहाइड्रेट के साथ ही कई विटामिन और मिनरल जैसे- कैल्शियम, फास्फोरस, सोडियम और पोटेशियम भी होते हैं जो कि आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते है।
अक्सर हम अपने बच्चे या खुद भी दूध दूध पीने के लिए जोर देते है। बच्चों के लिए बढ़ती उम्र के साथ दूध पीना बहुत ही जरुरी है। लेकिन इसी बीच कई लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाते है कि आखिर किस समय दूध का सेवन करना बेहतर होगा। कई लोग ब्रेकफास्ट के समय इसका सेवन करते है तो कुछ लोग सोने से पहले इसका सेवन करते है।
रात को दूध पीना
आमतौर पर रात को दूध पीने के बेहतरीन फायदे होते है। रात को दूध पीना सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इससे शरीर की दिन भर की थकान मिटती है और नींद अच्छी आती है। इसके अलावा दूध में पाया जाने वाला में ट्रीप्टोफन नामक अमीनो एसिड की मौजूदगी से नींद के हार्मोन स्तर को बढ़ाने में मदद मिलती है। जिससे कि आपको अच्छी नींद आती है। इसके अलावा मांसपेशियों और हड्डियों के लिए अच्छा माना जाता है।
सुबह के समय दूध का सेवन
अगर आप सुबह के समय दूध सेवन करते है तो यह बी बेहतर है। इससे आपको दिनभर की एनर्जी मिलेगी।
दोपहर में दूध का सेवन
बुजुर्गों के लिए दूद का सेवन इस टाइम करना सबसे अच्छा माना जाता है।
शाम के समय दूध का सेवन
अगर आप शाम के समय दूध का सेवन करते है तो इससे आपकी आंखों के लइए अचा्छा माना जाता है।
click here : https://waapp.me/wa/jrZY7wsB