एक इलायची और नाजाने कितने काम। जी हां! चाय से लेकर मिठाइयों तक, हर जगह आपको हरी इलायची देखने को मिल जाएगी। ये सिर्फ हमारे खाने को स्वाद ही नहीं देती या सिर्फ उसमें सुगंध ही नहीं भरती, बल्कि इलायची हमारे शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है क्योंकि इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। इलायची के यही गुण हमें कई बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं। इलायची में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो हमारी त्वचा के लिए काफी लाभकारी होते हैं। तो चलिए जानते हैं इलायची के ऐसे ही कुछ फायदों के बारे मेंइलायची में एंटी इंफ्लेमेटरी तत्व होते हैं, जो मुंह और त्वचा के कैंसर की कोशिकाओं से लड़ने में कारगर साबित होते हैं। यही नहीं अगर आप किसी तरह के यौन रोग या फिर गुप्त रोग से जूझ रहे हैं, तो भी इसमें इलायची काफी मदद कर सकती है। ऐसे में आपको रात को सोते समय दूध में इलायची को अच्छे से उबालना है, और फिर उसमें शहद मिलाकर इसे खाएं। इससे आपको काफी फायदा मिल सकता है। इलायची खाने से पेट की समस्या, गैस और एसिडिटी में भी काफी राहत मिलती है

मासिक ,सफ़ेद पानी , कि आयुर्वेदि उपचार औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

https://chatwith.io/s/5fe5dd5e55f6a

जिन लोगों को सांस की बीमारी होती है, उनके लिए भी इलायची काफी फायदेमंद होती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इलायची की तासीर गर्म होती है। फेफड़ों के संकुचन और अस्थमा में भी इलायची काफी मददगार होती है। इलायची की गर्म तासीर की वजह से सर्दी, खांसी-जुकाम और गले की खराश में भी काफी राहत मिलती है। इसलिए रोज नियमित रूप से एक या दो इलायची चबानी चाहिए या फिर रात को गुनगुने पानी के साथ भी इलायची को चबाकर खा सकते हैं। इन दोनों ही तरीकों से काफी मदद मिलती है।

अस्थमा ,खासी,साँस कि आयुर्वेदि उपचार औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

https://chatwith.io/s/5fe5df23e2ee7

इसके अलावा इलायची में एंटी इंफ्लेमेटरी इफेक्ट्स और एंटी ऑक्सीडेंट गुण होने के कारण ये सूजन और एलर्जी जैसी समस्याओं में काफी मदद करती है। यही नहीं, इसमें मैग्नीशियम और पोटेशियम भी अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं, जिससे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन सामान्य बना रहता है। कई लोगों को पेट से जुड़ी अल्सर की समस्या होती है, जिससे निजात पाने में उनकी मदद इलायची कर सकती है। बस आपको नियमित रूप से इलायची का सेवन करना है।

अगर आपको बार-बार घबराहट होती है, तो भी इलायची खाने से लाभ मिलता है। इलायची के अर्क का रोज सेवन करने से लिवर जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है, क्योंकि इसके अर्क में ट्राइग्लिसराइड और एंजाइम मौजूद होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करते हैं। वहीं, अगर मन मचलता है या उल्टी आती है तो भी इलायची खाने से इसमें मदद मिलती है। इसमें कई पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं, जो बढ़ते वजन को रोकने और मोटापा कम करने में भी मददगार साबित होते हैं

ढीले स्थानों को टाइट और सुडौल बनाने कि आयुर्वेदि उपचार औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

https://chatwith.io/s/5fe5e12f20432

स्वस्थ और फिट रहने के लिए किडनी का सेहतमंद होना बहुत जरूरी है। किडनी खून को साफ करने, रेड ब्लड सेल्स का निर्माण और पानी का संतुलन बनाए रखने का काम करती है। आज के समय में गलत खान- पान की आदतों की वजह से किडनी से संबंधित समस्याओं का खतरा भी काफी बढ़ गया है। किडनी को स्वस्थ और फिट रखने के लिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको किडनी को स्वस्थ और फिट रखने के टिप्स बताएंगे। इन टिप्स को फॅालो करने से आप स्वस्थ और फिट रहेंगे। अगली स्लाइड्स में जानिए किडनी को स्वस्थ और फिट रखने के टिप्स…

सिगरेट ,गुटखा ,शराब अफीम ,बीड़ी गाजे कि लत कि समस्या दूर करने कि आयुर्वेदि उपचार औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

https://chatwith.io/s/5fe5e514502a0

किडनी को स्वस्थ रखने के लिए खान- पान का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। खान- पान का ध्यान रखने से किडनी से संबंधित समस्याओं से बचा जा सकता है। पौष्टिक आहार का सेवन करें और डाइट में सलाद, रोटी, दाल और सब्जियों को शामिल करें।

 

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.