कई प्रकार की बीमारियों के लिए शुद्ध सोने को वैज्ञानिक विधि के जरिए इस्तेमाल किया जाता है। दवाइयों में इस्तेमाल होने वाले इस सोने को स्वर्ण भस्म या फिर गोल्ड/गोल्डन भस्म कहा जाता है। आयुर्वेद में इस स्वर्ण भस्म का काफी महत्व है। इसके बावजूद कुछ लोग जानकारी के अभाव में इसे इस्तेमाल करने से हिचकते हैं। अगर आप भी इसी शंका में हैं कि स्वर्ण भस्म स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है या नहीं, तो एक बार इस लेख को जरूर पढ़िए। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम वैज्ञानिक प्रमाण सहित स्वर्ण भस्म के फायदे और स्वर्ण भस्म का उपयोग सहित स्वर्ण भस्म के नुकसान की जानकारी दे रहे हैं।

आइए, जानते हैं कि स्वर्ण भस्म के स्वास्थ्य संबंधी फायदे क्या हो सकते हैं।

 

1. ह्रदय स्वास्थ्य के लिए

स्वर्ण भस्म के औषधी गुण ह्रदय को स्वस्थ रखने के काम आ सकते हैं। विशेषज्ञों के द्वारा किए गए शोध के मुताबिक सोने में क्रोनिक डिसऑर्डर यानी पुरानी गंभीर बीमारियों को ठीक करने का गुण होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ह्रदय रोग को भी क्रोनिक डिसऑर्डर माना गया है (1), (2)। यही कारण है कि ह्रदय रोगों की कुछ दवाओं में स्वर्ण भस्म का उपयोग किया जाता है।

2. कैंसर के लिए

कैंसर की समस्या में भी स्वर्ण भस्म के गुण देखे जा सकते हैं। विशेषज्ञों के द्वारा किए जा रहे एक शोध के दौरान यह पता चला है कि स्वर्ण भस्म के अति-सूक्ष्म यौगिक में कुछ ऐसे गुण भी पाए जाते हैं, जो कैंसर के इलाज के लिए बनाई जाने वाली दवा में प्रयोग किए जाते हैं (1)।

एक अन्य वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार, कैंसर से ग्रसित लोगों में किए गए प्रयोगों के पश्चात यह देखा गया है कि स्वर्ण भस्म एक एंटी-कैंसर दवा के रूप में कार्य कर सकती है (3)।

3. मस्तिष्क स्वास्थ्य के लिए

स्वर्ण भस्म के आयुर्वेदिक गुण मस्तिष्क संबंधी कई समस्याओं को कम कर सकते हैं। एक वैज्ञानिक शोध के मुताबिक, मस्तिष्क संबंधी दोषों को ठीक करने वाली दवाओं में स्वर्ण भस्म के लाभ देखे जा सकते हैं (4), लेकिन अभी इस पर और वैज्ञानिक शोध की जरूरत है। इसलिए, मस्तिष्क सुधार में इसका सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

4. तनाव की स्थिति में

तनाव की स्थिति से उबरने के लिए भी स्वर्ण भस्म के फायदे अपना असर दिखा सकते हैं। स्वर्ण भस्म में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। स्वर्ण भस्म के लाभ से मस्तिष्क से कैटेकोलामाइन (catecholamines) नामक हार्मोन निकलता है, जो तनाव की एक स्थिति को कम कर सकता है (5)।

5. गर्भावस्था में सेवन

गर्भावस्था में मां के सामने कई जोखिम होते हैं, जिनमें से एक एनीमिया भी है। एनीमिया का खतरा सबसे ज्यादा गर्भावस्था में होता है। एनीमिया की स्थिति में शरीर के सभी हिस्सों तक खून के साथ पर्याप्त ऑक्सीजन की मात्रा नहीं पहुंचती है (5)। वहीं, एक वैज्ञानिक शोध में पाया गया है कि एनीमिया की स्थिति में स्वर्ण भस्म आराम पहुंचा सकती है (6)।

नोट – गर्भावस्था में स्वर्ण भस्म का सेवन करना चाहिए या नहीं, इस संबंध में पर्याप्त वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए, इसका सेवन करने से पहले से डॉक्टर की सलाह जरूरी है।

6. त्वचा के लिए

त्वचा के लिए भी स्वर्ण भस्म के फायदे देखे जा सकते हैं। पेम्फिगस (Pemphigus) त्वचा रोग की स्थिति में स्वर्ण भस्म का उपयोग सूजन को कम कर सकता हैं (1)। इसके साथ ही केसर के साथ स्वर्ण भस्म का उपयोग करने पर त्वचा का रंग बेहतर हो सकता है (7)।  

7. आंखों के लिए

आंखों के लिए स्वर्ण भस्म के लाभ हो सकते हैं। विशेषज्ञों के द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के आधार पर यह बताया गया है कि स्वर्ण भस्म का उपयोग आंखों के लिए लाभदायक साबित हो सकता है। अध्ययन में यह भी बताया गया है कि जब स्वर्ण भस्म को पुनर्नवा (एक आयुर्वेदिक औषधीय पौधा) के साथ लिया जाता है तो और अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं (7)।

लेख के इस भाग में आपको स्वर्ण भस्म के उपयोग की जानकारी दी जा रही है। 

स्वर्ण भस्म का उपयोग – How to Use Swarna Bhasma in Hindi

स्वर्ण भस्म का उपयोग निम्न प्रकार से किया जा सकता है।

  • स्वर्ण भस्म को दूध के साथ खाया जा सकता है (8)।
  • इसे शहद में मिलाकर भी खाया जा सकता है (8)।
  • इसे गाय के घी के साथ खा सकते हैं (9)।
    ● आप च्यवनप्राश के साथ भी इसे खा सकते हैं। 

कब खाएं : स्वर्ण भस्म को सुबह नाश्ते के समय या रात में सोने से पहले खाया जा सकता है। 

कितना खाएं : रोजाना 12.5 – 62.5 Mg स्वर्ण भस्म का उपयोग किया जा सकता है (10)।

नोट – प्रतिदिन 50 ग्राम स्वर्ण भस्म की मात्रा का उपयोग करने के बाद अगर आपके स्वास्थ्य में कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो तुरंत इसका सेवन रोक दें। साथ ही बच्चों को इसका सेवन कराने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछ लें। अगर डॉक्टर कहें, तभी बच्चों को स्वर्ण भस्म दें। 

स्वर्ण भस्म के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं, जिसके बारे में हम आगे बता रहे हैं।

स्वर्ण भस्म के नुकसान – Side Effects of Swarna Bhasma in Hindi

अगर स्वर्ण भस्म का अनुचित मात्रा और गलत तरीके से उपयोग किया जाए, तो यह बच्चों के साथ-साथ बड़ों के लिए भी हानिकारक हो सकता है (11)। स्वर्ण भस्म के नुकसान उसके अशुद्ध होने से भी जुड़ा हो सकता है।

  • अगर स्वर्ण भस्म को ठीक तरह से तैयार न किया जाए, तो इसके सेवन से आपको बेचैनी महसूस हो सकती है।
  • इसका सेवन अधिक मात्रा में करने से आपकी शारीरिक शक्ति कम हो सकती है।
  • कुछ स्थितियों में यह भस्म कई प्रकार की बीमारियों का कारण भी बन सकती है।
  • अगर स्वर्ण भस्म का निर्माण अशुद्ध रूप से किया जाए, तो यह मानसिक स्थिति को नुकसान पहुंचा सकती है।
  • अशुद्ध स्वर्ण भस्म का सेवन मृत्यु का कारण भी बन सकती है।

उम्मीद है कि अब आप स्वर्ण भस्म का उपयोग और स्वर्ण भस्म के नुकसान से परिचित हो गए होंगे। इसमें कोई दो राय नहीं कि अभी स्वर्ण भस्म पर बड़े स्तर पर वैज्ञानिक शोध की आवश्यकता है। फिर भी अभी तक जितने भी वैज्ञानिक अध्ययन हुए हैं, उसके आधार पर कहा जाता सकता है कि विशेष सावधानियों के साथ स्वर्ण भस्म का उपयोग किया जा सकता है। अगर अभी भी आपके मन में स्वर्ण भस्म से जुड़ा कोई सवाल है, तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स के जरिए आप हम से पूछ सकते हैं। हम विशेषज्ञों की सलाह से आपको उचित जानकारी देने प्रयास करेंगे।

 

Dr Nuskhe Roko-G Capsule के अकल्पनीय अविश्वसनीय असाधारण रिजल्ट मिले
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃
सुखी दांपत्य जीवन का राज़ – यौन क्षमता बढ़ाएं ताकत, जवानी फिरसे पाए
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
5000 से ज्यादा मरीज हुए ठीक मिले अद्भुत रिजल्ट

Dr Nuskhe Roko-G Capsule ( डॉ. नुस्खे रोकोज़ी Capsule) घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 1799rs https://waapp.me/wa/asKjyBpH

🌹 Dr Nuskhe Roko-G Capsule 🌹
👨🏻‍⚕️ *Call Us:- 9654801188* 👨🏻‍⚕️

शरीर की अन्य समस्याओं की तरह यौन संबंधी समस्याएं भी आम हैं। इन्हें छिपाने के बजाय इनका समाधान ढूंढ़ना चाहिए। किसी व्यक्ति के जीवन में यौन समस्याएं उसके असुखद व असंतोषजनक यौन अनुभव होने के बाद भी हो सकती हैं। सामान्यत: जो पुरुसो मे कीसी भी तरह की मर्दाना कमजोरी नहीं हैं, उनका दांपत्य और सामाजिक जीवन हमेशा खुशहाल रहता है। इसलिए किसी भी तरह की मर्दाना कमजोरी पुरुषों में आत्मविश्वास की कमी का कारण बन सकती है। पुरुषों में पाई जाने वाली ये कमजोरियो के कारण व्यक्ति हीन भावना, मानसिक तनाव (डिप्रेशन) का शिकार हो जाता है। ज्यादातर इसका परिणाम आत्महत्या, धोखा, डाइवोर्स, सामाजिक अवहेलना के स्वरुप मे सामने आता है।

यौन समस्या के मुख्या कारण:

→ हार्मोन्स एवं रक्त में टेस्टोस्टेरोन कि कमी / हस्तमैथुन/ भ्रामक यौन प्रदर्शन
→ शीघ्रपतन/ मांसपेशियों का कमजोर होना/ सेक्स शक्ति में कमी
→ इरेक्टाइल डिस्फंक्शन यानी लिंग की मांसपेशियां कमजोर पड़ना
→ धात रोग/ स्वपन्दोश/ वीर्य पतला होना नसों कि दुर्बलता/जकड़ना
→ शरीर में सप्त धातुओं की कमी
→ अनियमित रक्तचाप
→ वीर्य में शुक्राणुओं (sperm) कि कमी
→ धूम्रपान और अल्‍कोहल की वजह से कमजोरी आना
→ अनियमित खानपान की वजह से शरीर में दुर्बलता आना
→ दुशीत वातावरण (Pollution) की वजह से धातुओं और शरीर का संतुलन बिगड़ना

Dr Nuskhe Roko-G Capsule ( डॉ. नुस्खे रोकोज़ी Capsule) घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 1799rs https://waapp.me/wa/asKjyBpH

हमारी लाइफस्टाइल का इस परेशानी से सीधा संबंध होता है। सेक्स समस्या में हम कई बार दवाइयों की दुकान में मिलने वाली अंग्रेजी दवाइयों का प्रयोग कतरे हैं पर ये दवाइयां जब तक खाते हैं तब तक ही उनका फायदा मिलता हैं, अंग्रेजी दवाई यौन समस्या का जड़ से इलाज नहीं करती बल्कि शरीर में साइड इफेक्ट करती है, जैसे की लीवर, किडनी, ह्रदय, को बिगड़ना | इनके बार बार सेवन सें आदि हो जाते है और बची हुइ यौन शक्ति को भी गँवा बैठते है|

हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति मैं आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का वर्णन है जिनका सेवन करके हम किसी भी रोग को जड़ से मिटा सकते है| धातु रोग/ हस्तमैथुन/ स्वप्नदोस/ शीघ्रपतन/ नपुंसकता/ मर्दानाकमजोरी जैसी समस्याओं से जड़ से छुटकारा पा सकते हे| इन जड़ी बूटियों में जैसे स्वर्ण भस्म, अश्वगंधा, शतावरी, शिलाजीत कौचा, मुसली, शुद्ध कौचा, अख्ख्ल हरो, गोखरू, वन्य भष्म, कर्पुर, अबरक भष्म, इन सारी औषधियों का सही मिश्रण करके उनका सेवन किया जाय तो सभी यौन समस्याओं का जड़ से इलाज कर सकते हैं | स्वर्ण भस्म, अश्वगंधा, शतावरी, मुसली और शुद्ध कौचा, ये ऐसी महान औषधियां हैं जिनमे घोड़े (अश्व) जैसी ताकत का राज छिपा है | इनमे शिलाजीत को तो भारतीय वियाग्रा भी कहा जाता है | शतावरी और मुसली को यौन शक्ति का रामबाण माना गया है | इन औषधियों में कुछ औषधियों को भस्म, कुछ सार तत्व / extract और कुछ औषधियों को रस के रूप में ग्रहण करना होता है, जिसके सही उपयोग और मात्रा से ही समस्याओं का जड़ से इलाज हो सकता है |

हमारे आयुर्वेदिक चिकित्सको ने इन औषधियों पर आविष्कार करके हर एक औषधियों को सही मात्रा और योग्य स्वरुप में मिश्रित करके अत्यंत असरकार Dr Nuskhe Roko-G Capsule का निर्माण किया है | इस Dr Nuskhe Roko-G Capsule सरकारी आरोग्य विभाग (स्वास्थ्य विभाग) द्वारा प्रमाणित भी किया गया है |

 

Dr Nuskhe Roko-G Capsule ( डॉ. नुस्खे रोकोज़ी Capsule) घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 1799rs https://waapp.me/wa/asKjyBpH

आयुर्वेद के अनुसार मनुष्य कि यौन शक्ति को वाजी (घोड़े) कि तरह ही बनाने कि प्रक्रिया ही सेक्स शक्ति को बढ़ाने वाली होती हे | Dr Nuskhe Roko-G Capsule का रात में दूध के साथ सेवन करने के बाद पुरुष सेक्स से सम्बन्धित सभी सुखों को प्राप्त कर सकता है, और इस समस्या का जड़ हमेशा के लिये समधाना किया जां सकता है|

कुछ मरीजों के स्वयं के अनुभव हमसे शेयर किए

🔹2 June, 2020
Vipin yadav
“लंबे समय तक चलने वाले चरम सुख और जबर्दस्त दम खम से Dr Nuskhe Roko-G Capsule औषधि ने मेरी सेक्स लाइफ में चार चाँद लगा दिये हैं। मैं काफी सेफ और कॉन्फिडेंट भी महसूस करता हूँ क्योंकि हनिमून किटऔषधि के नेचुरल पदार्थ से कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता है |

Suraj rajput
मैं 45 वर्ष का हूँ और मेरी पत्नी 42 वर्ष की पर हम लोग अभी भी किसी हनीमून के जोड़े की भांति हैं. Dr Nuskhe Roko-G Capsule के प्रयोग से मैं अपने चाह के अनुसार किसी भी जगह या समय पर सम्भोग कर सकता ह
मैं लगभग 2 महीने से इस दवा को ले रहा हूँ. मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूँ कि अब मैं लगातार २ घंटे तक बिस्तर पर प्रदर्शन कर सकता हूँ!

🔹उम्र 26 साल, मेरी शादी 16 January 2020 को हुई थी मैंने शादी से पहले काफी काफी हस्तमैथुन किया था जिससे मेरा लिंग टेढ़ा हो गया वीर्य बिल्कुल पानी के जैसा हो गया शीघ्रपतन की समस्या हो गई शादी के 15-20 दिन बाद ही पत्नी ने ताने देने शुरू कर दिए फिर संपर्क किया उन्होंने मुझे अपना कोर्स Dr Nuskhe Roko-G Capsule के बारे में बताया मैंने तुरंत मंगा कर सेवन शुरू किया आप यकीन मानिए कि 2 महीने में मेरी जिंदगी का कायाकल्प हो गया मैं आपसे अपने अनुभव इसीलिए शेयर कर रहा हूं की कोई भाई की शादीशुदा जिंदगी बच सके
🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊
आप भी अपने अनुभव शेयर कर सकते हैं मेरे पर्सनल नंबर पर आपका नंबर गुप्त रखा जाएगा और जिन लोगों ने अभी तक हमारे किट का उपयोग नहीं किया है वह किट लेने के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें

डॉ नुस्खे
☎⚡Whats_app
*9654801188 *

Dr Nuskhe Roko-G Capsule ( डॉ. नुस्खे रोकोज़ी Capsule) घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 1799rs https://waapp.me/wa/asKjyBpH

इस पोस्ट को जनहित में अधिक से अधिक शेयर करें जिससे किसी रोगी को लाभ मिल सके

👇👇👇
एक नया ग्रुप बनाया है जिसमें आपको रोजाना मिलेगे🌿 #धार्मिक, #आयुर्वेदिक #ज्ञानवर्धक जानकारियों के #ग्रुप में शामिल होने के लिए #click करें 🌹👇https://www.facebook.com/groups/894729334389749/?ref=share

हकीमो द्वारा यह बात नकारी नहीं गयी है की अंग्रेजी दवाइयों से साइड इफेक्ट्स होते हैं इसीलिए आयुर्वेद चिकित्सा पद्दति द्वारा ही गुप्त रोग का सफल इलाज है बिना साइड इफेक्ट्स ।

 

पुरुषों की कमजोरी मिटाने के देसी तरीके

मूसली काली और सफेद दो तरह की होती है। सफेद मूसली काली मूसली से अधिक गुणकारी होती है और वीर्य को गाढ़ा करने वाली होती है। मूसली का 3-3 ग्राम चूर्ण सुबह और शाम दूध के साथ लेने से वीर्य गाढ़ा होता है और शरीर में काम-उत्तेजना की वृद्धि होती है।

आज ही Dr nuskhe सफेद मूसली घर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लिक* करें मुल्य 798 rs
https://waapp.me/wa/B4gsLFFV

👉👉शीघ्रपतन का इलाज 👈👈👈

तालमखाने के बीज, चोबचीनी, ढाक का गोंद और मोचरस (सभी 100-100 ग्राम) तथा 250 ग्राम मिश्री को कूटकर चूर्ण बना लें। रोजाना सुबह एक चम्मच चूर्ण में 4 चम्मच मलाई मिलाकर खाएं। इससे यौन रुपी कमजोरी तथा वीर्य का जल्दी गिरना जैसे रोग दूर होते हैं।

 

👇👇💦👇

सम्भोग करने की ईच्छा नहीं होना, उत्तेजना क्रम होना कमजोरी की समस्या का आयुर्वेदिक समाधान घर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लिक* करें Dr Nuskhe kamdev चूर्ण rs 1198 मुल्य https://waapp.me/wa/mNfn4qa4

 

👇👇
अगर आप भी शीघ्रपतन से पीड़ित है तो आज ही ऑर्डर करें वीर्य को निकलने से रोकने के लिए Dr Nuskhe वीर्य शोधन मुल्य 998rs(500gm) 

https://waapp.me/wa/PX9uuUy3

 

👉👉कमजोरी का आयुर्वेदिक समाधान 👈👈

एक-एक चम्मच अदरक व आंवले के रस को दो कप पानी में उबाल कर छान लें। इसे दिन में तीन बार पियें। स्वाद के लिये काला नमक या शहद मिलाएँ।

अगर आप भी सम्भोग के बाद कमजोरी की समस्या से परेशान हैं तो यह आयुर्वेदिक औषधि आपके लिए वरदान साबित हो सकता है l

Dr Nuskhe Kaunch pak मुल्य 599 rs, Dr Nuskhe shakti vardhak मुल्य 399rsघर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लिक* करें
https://waapp.me/wa/ePJ5YzWZ

👉👉ढीलापन का आयुर्वेदिक समाधान 👈👈

कुछ मर्दों को लिंग का ढीलापन की शिकायत हो जाती है तो उनके लिए एक विशेष जड़ी बुटी का तेल है Dr nuskhe kam c oil मुल्य rs 798 जो लिंग की कमजोर नसों की मालिश करने से लिंग का तनाव वापस ले आता है l

Dr Nuskhe kam c oil मुल्य rs 798 ऑर्डर करने के लिए क्लिक *करें
https://waapp.me/wa/VQBUs9T8

 

👉👉मोटापा मुक्त भारत 👈👈

मोटापे को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक🌱👍 उपचार किट ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें ✍️ https://waapp.me/wa/42985DQU

 

👇👇👇👇👇

आयुर्वेदिक नुस्खा
👍🌱👍 🌱🌱

धार्मिक, और स्वास्थ्य ज्ञानवर्धक जानकारियों के ग्रुप में शामिल होने के लिए click करें 🌹👇👇
https://www.facebook.com/groups/814694312604132/?ref=share

👇👇👇👇👇
बिस्तर में विजेता की तरह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए
Dr Nuskhe Horse 🐎 Power 💪 Kit 👌
अपनी यौन शक्ति और समय बढाए घर बैठे मंगवाने के लिए लिंक पर क्लिक करे https://waapp.me/wa/T4HTiVfp

 

👇👇👇👇👇
स्तन की मसाज के लिए अगर डॉ. नुस्खे Breast Plus तेल की बात करें तो ये महिलाओं के लिए संजीवनी से कम नहीं क्योंकि ये स्तन को सुडौल और आकर्षक फिगर प्रदान करने में लाभदायक है। मसाज करने से महिलाओं को काफी आनंद😍 मिलता है इससे उनकी थकान उतरती है पुरुष के साथ अधिक उत्साहित होकर वो अधिक देर तक आनंद सुख प्राप्त करती है । घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक👍 https://waapp.me/wa/nzJK52q4

Whatsapp 9654801188

👇👇👇👇
महिलाओं की सफेद पानी की समस्या, मासिक धर्म, अंडे नहीं बनने, कमर दर्द की आयुर्वेदिक दवा किट घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें https://waapp.me/wa/wxiQdxTV

👇👇👇👇
अगर आप भी मोटापे से छुटकारा पाना चाहते है से परेशान तो आज ही नीचे दिए लिंक को क्लिक करें और पायें आकर्षक फिगर ✍️✍️
मोटापे को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक🌱👍 उपचार किट ऑर्डर करने के लिए क्लिक✍️ https://waapp.me/wa/42985DQU

👇👇👇👇👇
शुगर से छुटकारा पाना चाहते हैं और अंग्रेजी दवा से ऊब चुके हैं।
शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Glucowin Kit ऑर्डर करने के लिए👍 क्लिक करें https://waapp.me/wa/w49oLrAN

💯💯💯💯💯💯👌👌
पुरषों के लिए लाभकारी पोस्ट :💯 कई गुना बढ़ेगी पावर
ऐसे करें पत्नी को बिस्तर पर दीवाना ❤️

लाइफ को बनाए बेहतर (Benefits Of Dr Nuskhe Horse Power Kit In Hindi)
– डॉ नुस्खे हॉर्स पावर किट मेल हार्मोन लेवल और रिप्रोडक्टिव हेल्थ को इंप्रूव करता है.
– ये पुरुषों की फर्टिलिटी बढ़ाने में मदद करता है. इसके सेवन से स्पर्म काउंट बढ़ता है.
– टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन को बढ़ाने में मदद करता है.
– यह सेक्स के दौरान होने वाली थकान को कम करता है और एनर्जी देता है.
– डॉ नुस्खे हॉर्स पावर किट जो सेक्स से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाती हैं.

इससे अच्छी नींद आती है. डॉ नुस्खे हॉर्स पावर किट कई सम्स्याओं से छुटकारा दिलाने का काम कर सकता है.
👇👇
बिस्तर में विजेता की तरह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए
Dr Nuskhe Horse 🐎 Power 💪 Kit 👌
अपनी यौन शक्ति और समय बढाए घर बैठे मंगवाने के लिए लिंक पर क्लिक करे https://waapp.me/wa/T4HTiVfp

👇👇
#य़ह देसी नुस्खे आपकी #बीमारी का इलाज करने में# सक्षम है ऐसे #टिप्स रोज़ाना पाने के लिए ग्रुप #जॉइन करे
धार्मिक, और स्वास्थ्य ज्ञानवर्धक जानकारियों के ग्रुप में शामिल होने के लिए click करें 🌹👇👇
https://www.facebook.com/groups/814694312604132/?ref=share

सेवन विधि: डॉ नुस्खे हॉर्स पावर किट सुबह १ चमच १ गिलास दूध और रात को १ चमच १ गिलास दूध के साथ सेवन करने से कमजोर से कमजोर मर्द भी बीवी के सामने फिर से बलवान हो जाता है.

🌱👍🌱👍🌱👍🌱👍🌱👍🌱👍🌱👍🌱👍🌱👍🌱👍

अगर आप अपनी पत्नी को संतुष्ट करना चाहते हैं तो
शीघ्रपतन, उत्तेजना की कमी, ढीलापन, वीर्य का कम निकलना आदि समस्याओं को दूर करके देर तक टिकने की घर बैठे ऑर्डर करें क्लिक करें डॉ नुस्खे हॉर्स👍 ताकत किट https://waapp.me/wa/T4HTiVfp

🥦🍇🥦🍇🥦🍇🥦🍇🥦🍇🥦🍇🥦🍇🥦🥦🍇🥦

जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, से पीड़ित लोग इनका सेवन करेगे तो बहोत अच्छा लाभ प्राप्त होगा Dr Nuskhe vatari power kit मुल्य 1093rs मात्र , प्राप्त करने के लिए क्लिक *करें 👍  https://waapp.me/wa/1wQmoPtp

 

#य़ह देसी नुस्खे आपकी #बीमारी का इलाज करने में# सक्षम है ऐसे #टिप्स रोज़ाना पाने के लिए ग्रुप #जॉइन करे
धार्मिक, और स्वास्थ्य ज्ञानवर्धक जानकारियों के ग्रुप में शामिल होने के लिए click करें 🌹👇👇
https://www.facebook.com/groups/814694312604132/?ref=share

आयुर्वेदिक औषधि का सेवन करें

कब्ज, पेट गैस, खाना नहीं पाचन, खराब पाचनतंत्र को ठीक करने की आयुर्वेदिक औषधि Dr Nuskhe Kabj Killer kit मूल्य 804rs ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://waapp.me/wa/ArJsNSJB

👇👇🥦🍇

मानसिक तनाव, नींद ना आने की शिकायत है तो आज ही ऑर्डर करें DR NUSKHE Brainprash एण्ड Tenswin टेबलेट मुल्य 1176rs मात्र https://waapp.me/wa/EhLKTbSv

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.