आपने शीशम के पेड़ को सड़क या बाग-बगीचे में देखा होगा। शीशम की लकड़ी बहुत मजबूत मानी जाती है। आपके घर में भी शीशम की लड़की के कई फर्नीचर बने हुए होंगे। अधिकांशतः शीशम का उपयोग उसकी मजबूत लकड़ी के लिए ही किया जाता है। लोगों को जानकारी ही नहीं है कि शीशम के लकड़ी के अलावा भी अनेक फायदे हैं। आयुर्वेद के अनुसार, शीशम को औषधि के रूप में इस्तेमाल में लाया जाता है, और शीशम से लाभ लेकर कई रोगों का इलाज किया जाता है।
आपको यह जानकर आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन यह सच है। शीशम (shisham tree) के औषधीय गुण से बीमारियों का इलाज संभव है। यहां शीशम के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में बहुत सारी जानकारियां दी गई हैं। आइए जानते हैं कि आप शीशम से किस-किस बीमारी में लाभ ले सकते हैं।
शीशम क्या है? (What is Shisham in Hindi?)
शीशम (shisham tree) की लकड़ी का प्रयोग भवनों और फर्नीचर के निर्माण में किया जाता है। इसके साथ ही शीशम के वृक्ष की लकड़ी और बीजों से तेल निकाला जाता है, जिसका औषधि के रूप में प्रयोग होता है। शीशम की निम्नलिखित प्रजातियों का प्रयोग चिकित्सा में किया जाता हैः-
शीशम
यह वृक्ष लगभग 30 मीटर तक ऊंचा होता है। इसकी छाल मोटी, भूरे रंग की और दरार वाली होती है। इसके फूल पाण्डुर पीले रंग के और छोटे होते हैं।
कृष्णशिंशप
यह 15-20 मीटर ऊंचा पर्णपाती वृक्ष होता है। जिसकी शाखाएं चिकनी होती हैं। इसके फूल 5-10 मीटर लम्बे गुच्छों में और मटमैले सफेद रंग के होते हैं। इसकी छाल तथा पत्तियों का उपयोग चिकित्सा के लिए किया जाता है।
अन्य भाषाओं में शीशम के नाम (Name of Shisham in Different Languages)
भारत में शीशम को मुख्यतः शीशम के नाम से ही जानते हैं, लेकिन इसके और भी नाम हैं। शीशम का वानस्पतिक नाम डैल्बर्जिया सिसो है, और यह फैबेसी (Fabaceae) कुल का है। शीशम के अन्य नाम ये हैंः-
शीशम के फायदे और उपयोग (Shisham Benefits and Uses in Hindi)
अब तक आपने जाना कि शीशम के पेड़ (shisham tree) के कितने नाम है। आइए अब जानते हैं कि शीशम के इस्तेमाल से कितनी सारी बीमारियों में लाभ लिया जा सकता है। शीशम के औषधीय प्रयोग, औषधीय प्रयोग की मात्रा एवं विधियां ये हैंः-
शरीर की जलन में शीशम के तेल के फायदे (Shisham Tree Medicinal Uses for Body Irritation in Hindi)
कई पुरुष या महिलाओं को शरीर में जलन की शिकायत रहती है। ऐसे में शीशम के तेल से लाभ मिलता है। शरीर के जिस अंग में जलन हो, वहां शीशम का तेल लगाएं। शरीर की जलन ठीक हो जाती है।
पेट की जलन में शीशम के औषधीय गुण से लाभ (Sheesham Leaves Benefits to Treat Acidity in Hindi)
आप शीशम के फायदे से पेट की जलन का इलाज कर सकते हैं। 10-15 मिली शीशम के पत्ते का रस लें। इसे पिएं। इससे पेट की जलन ठीक होती है।
आंखों की बीमारी में शीशम का औषधीय गुण फायदेमंद (Benefits of Sheesham Leaves for Eye Disease in Hindi)
आंखों की बीमारी जैसे आंखों में जलन में शीशम का इस्तेमाल लाभ पहुंचाता है। शीशम के पत्ते (sisam ke patte) के रस में मधु मिला लें। इसे 1-2 बूंदें आंखों में डालने से जलन से आराम मिलता है।
बुखार में शीशम के सेवन से लाभ (Shisham Tree Medicinal Uses in Fighting with Fever in Hindi)
हर तरह के बुखार में शीशम से औषधीय गुण से लाभ मिलता है। शीशम का सार 20 ग्राम, पानी 320 मिली और दूध 160 मिली लें। इनको मिलाकर दूध में पकाएं। जब दूध थोड़ा रह जाए तो दिन में 3 बार पिलाएं। इसे बुखार ठीक होता है।
एनीमिया में शीशम के सेवन से फायदा (Shisham Tree Medicinal Uses in Fighting with Anemia in Hindi)
एनीमिया में व्यक्ति के शरीर में खून की कमी हो जाती है। आप शीशम के औषधीय गुण से एनीमिया में लाभ ले सकते हैं। एनीमिया को ठीक करने के लिए 10-15 मिली शीशम के पत्ते का रस लें। इसे सुबह और शाम लेने से एनीमिया में भी लाभ होता है।
मूत्र रोग में शीशम का सेवन फायदेमंद (Sheesham Tree Uses for Urinary Disease in Hindi)
- मूत्र रोग जैसे पेशाब का रुक-रुक कर आना, पेशाब में जलन होना, पेशाब में दर्द होने पर शीशम के सेवन से फायदा होता है। 20-40 मिली शीशम के पत्ते का काढ़ा बनाएं। इसे दिन में 3 बार पिलाएं। इससे पेशाब का रुक-रुक कर आना, पेशाब में जलन होना, पेशाब में दर्द होना आदि समस्याओं में लाभ होता है।
- इसके साथ ही 10-20 मिली पत्ते (sisam ke patte) काढ़ा का सेवन करने से भी लाभ होता है।
गोनोरिया में शीशम के सेवन से लाभ (Benefits of Sheesham Tree Leaves for Gonorrhea Disease in Hindi)
शीशम के सेवन से गोनोरिया रोग का इलाज किया जाता है। शीशम के 8-10 पत्ते व 25 ग्राम मिश्री को मिलाकर पीस लें। इसे सुबह और शाम सेवन करें। इससे गोनोरिया रोग ठीक हो जाता है।
दस्त में शीशम के सेवन से फायदा (Benefits of Sheesham Tree Leaves to Stop Diarrhea in Hindi)
आप दस्त को रोकने के लिए भी शीशम का सेवन कर सकते हैं। शीशम के पत्ते, कचनार के पत्ते तथा जौ लें। तीनों को मिलाकर काढ़ा बनाएं। अब 10-20 मिली काढ़ा में मात्रानुसार घी और दूध मिला लें। इसे मथकर गुदा के माध्यम से देने पर दस्त पर रोक लगती है।
हैजा में शीशम के सेवन से लाभ (Sheesham Leaves Benefits to Treat Cholera in Hindi)
हैजा के इलाज में शीशम का औषधीय गुण फायदेमंद होता है। 5 ग्राम शीशम के पत्ते में 1 ग्राम पिप्पली, 1 ग्राम मरिच तथा 500 मिग्रा इलायची मिलाएं। इसे पीसकर 500 मिग्रा की गोली बना लें। 2-2 गोली सुबह और शाम देने से हैजा का इलाज होता है।
गुदभ्रंश (गुदा से कांच निकल) में शीशा के सेवन से फायदा (Benefits of Shisham Tree for Prolapse of Rectum in Hindi)
आप दस्त को रोकने के लिए भी शीशम का उपयोग कर सकते हैं। शीशम के पत्ते, कचनार के पत्ते तथा जौ लें। तीनों को मिलाकर काढ़ा बनाएं। अब 10-20 मिली काढ़ा में मात्रानुसार घी तथा दूध मिला लें। इसे मथकर गुदा के माध्यम से देने पर गुदभ्रंश ठीक होती है।
स्तनों की सूजन में शीशम के औषधीय गुण से लाभ (Shisham Tree Leaves Uses for Reduces Breast inflammation in Hindi)
- महिलाएं स्तनों की सूजन में भी शीशम के फायदे ले सकती हैं। शीशम के पत्तों को गर्म कर स्तनों पर बांधें। इससे स्तनों की सूजन कम होती है।
- शीशम के काढ़ा से स्तनों को धोने से स्तनों की सूजन खत्म हो जाती है।
घाव में शीशम के फायदे (Benefits of Sisam Tree for Healing Wound in Hindi)
शीशम के फायदे से घाव को भी ठीक किया जा सकता है। शीशम का तेल लेकर घाव पर लगाएं। इससे घाव ठीक हो जाता है। बेहतर लाभ के लिए किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से जरूर सलाह लें।
मासिक धर्म की रुकावट में शीशम का औषधीय गुण फायेदमंद (Benefits of Sheesham Tree to Treats Menstrual Disorder in Hindi)
- 3-6 ग्राम शीशम के सार का चूर्ण बनाएं। इसे दिन में 2 बार लेने से मासिक धर्म की रुकावट खत्म होती है।
- शीशम के 20-40 मिली काढ़ा को दिन में 2 बार देने से मासिक धर्म के समय होने वाले दर्द में कमी आती है।
- 10-15 मिली शीशम के पत्ते के रस को सुबह और शाम देने से मासिक धर्म में लाभ होता है।
- शीशम के 8-10 पत्ते (sisam ke patte), और 25 ग्राम मिश्री को मिलाकर घोट-पीसकर सुबह के समय सेवन करें। कुछ ही दिनों के सेवन से मासिक धर्म में होने वाला अनियमित रक्तस्राव सामान्य हो जाता है। सर्दियों या ठण्ड के मौसम में इस प्रयोग के साथ-साथ 4-5 काली मिर्च भी प्रयोग में लेनी चाहिए। मधुमेह के रोगी बिना मिश्री के प्रयोग में लाएं।
शीशम के औषधीय गुण से ल्यूकोरिया का इलाज (Sheesham Leaves Benefits for Leucorrhoea in Hindi)
- ल्यूकोरिया के इलाज में भी शीशम के फायदे मिलते हैं। शीशम के 8-10 पत्ते व 25 ग्राम मिश्री को मिलाकर घोट-पीसकर सुबह सेवन करें। इससे ल्यूकोरिया ठीक हो जाता है।
- शीशम के काढ़ा से योनि को धोने से भी ल्यूकोरिया में लाभ होता है।
सिफलिश रोग में शीशम के फायदे (Sheesham Leaves Benefits for Syphilis Treatment in Hindi)
आप सिफलिश रोग के उपचार के लिए शीशम का सेवन करेंगे तो बहुत लाभ मिलता है। 15-30 मिली शीशम के पत्ते (Sheesham leaves) के काढ़ा का सेवन करें। इससे सिफलिश (उपदंश) में लाभ होता है।
सुजाक रोग में शीशम का औषधीय गुण लाभदायक (Sheesham Tree Leaves Uses for Gonorrhea Treatment in Hindi)
शीशम के गुण से सुजाक का उपचार भी किया जा सकता है। सुजाक रोग के इलाज के लिए 10-15 मिली शीशम के पत्ते के रस को दिन में 3 बार पिएं। इससे सुजाक की बीमारी में लाभ होता है। किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक की राय जरूर लें।
शीशम से औषधीय गुण से सायटिका का इलाज (Sheesham Leaves Uses for Cytica Diseases in Hindi)
शीशम की 10 किलो छाल का मोटा चूरा बनाकर 25 लीटर जल में उबालें। जब पानी का आठवां भाग बचे तब ठंडा होने पर कपड़े में छान लें। इसको फिर चूल्हे पर चढ़ाकर गाढ़ा करें। इस गाढ़े पदार्थ को 10 मिली की मात्रा में लें, और घी और दूध में पकाएं। इसे दिन में 3 बार लगातार 21 दिन तक लेने से सियाटिका रोग का इलाज होता है।
चर्म रोग में शीशम के फायदे (Sheesham Tree Leaves Benefits to Treats Skin Disease in Hindi)
- शीशम का तेल चर्म रोगों पर लगाने से लाभ पहुँचता है। इससे खुजली भी ठीक हो जाती है।
- शीशम (seasum) के पत्तों के लुआब को तिल के तेल में मिला लें। इसे त्वचा पर लगाने से त्वचा की बीमारियों में लाभ होता है।
- 20-40 मिली शीशम पत्ते से बने काढ़ा को सुबह और शाम पिलाने से फोड़े-फुन्सी मिटते हैं।
कुष्ठ रोग में शीशम का औषधीय गुण फायदेमंद (Benefits of Sheesham Leaves in Fighting with Leprosy in Hindi)
- शीशम के औषधीय गुण से कुष्ठ रोग का इलाज भी किया जा सकता है। शीशम के 10 ग्राम सार को 500 मिली पानी में उबाल लें। जब पानी आधा रह जाए तो उतारकर छान लें। काढ़ा को 20 मिली मात्रा में लेकर शहद मिला लें। इसे 40 दिन सुबह और शाम पीने से कोढ़ (कुष्ठ) रोग में बहुत लाभ होता है।
- 20-40 मिली शीशम (seasum) पत्ते से बने काढ़ा को सुबह और शाम पिलाने से फोड़े-फुन्सी मिटते हैं। कोढ़ में भी इसके पत्तों का काढ़ा पिलाया जाता है।
टीबी रोग की आयुर्वेदिक दवा है शीशम (Uses of Sheesham Tree Leaves in Fighting with T.B. Disease in Hindi)
शीशम के पत्ते, कचनार के पत्ते तथा जौ लें। तीनों को मिलाकर काढ़ा बनाएं। अब 10-20 मिली काढ़ा में मात्रानुसार घी तथा दूध मिला लें। इसे मथकर पिच्छावस्ति देने से टीबी रोग ठीक होता है। इससे व्यक्ति स्वस्थ होता है।
- रक्त-विकार में शीशम से लाभ मिलता है। रक्त-विकार के इलाज के लिए शीशम के 3-6 ग्राम सूखे चूर्ण का शरबत बनाकर पिलाएं। इससे रक्त-विकार का ठीक होता है।
- शीशम (shesham) के 1 किग्रा बुरादे को 3 लीटर पानी में भिगोकर उबालें। जब पानी आधा रह जाए तो छानकर 750 ग्राम बूरा डालकर शर्बत बना लें। यह शर्बत रक्त को साफ करता है।
- रक्त संचार को सही रखने में भी शीशम का सेवन करना अच्छा रहता है। 5 मिली शीशम के पत्ते के रस में 10 ग्राम चीनी, और 100 मिली दही मिला लें। इसका सेवन करने से रक्त संचार (ब्लड शर्कुलेशन) ठीक रहता है।
शीशम के उपयोगी भाग (Useful Parts of Shisham in Hindi)
शीशम का प्रयोग इस तरह किया जा सकता हैः-
- शीशम की जड़
- शीशम के पत्ते
- शीशम के तने
- शीशम के पेड़ (shisham tree) की अंदर की लड़की
शीशम का इस्तेमाल कैसे करें (How to Use Shisham in Hindi)
औषधि के रूप में शीशम के पेड़ के इस्तेमाल की मात्रा ये होनी चाहिएः-
- काढ़ा – 50-100 मिली
- शीशम का चूर्ण – 3-6 ग्राम
शीशम कहां पाया या उगाया जाता है (Where is Shisham Found or Grown?)
शीशम (shesham) का जन्म अपने आप होता है। आप इसे सड़कों के किनारे देख सकते हैं। यह पूरे भारत में पाया जाता है।
नींद नहीं आने की समस्या, दिमागी कमजोरी, स्ट्रेस का आयुर्वेदिक उपचार Dr Nuskhe Brain Power kit मूल्य 1046rs घर बैठे ऑर्डर करने के लिए लिंक पर करें https://waapp.me/wa/Lftqmfpr
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें और लाभ पाएं
https://www.facebook.com/groups/2650175238556004/?ref=share
आज ही Dr nuskhe Musali Power kit घर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लिक* करें मुल्य 1,242 rs
https://waapp.me/wa/cBgDGiJL
बिस्तर में विजेता की तरह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए Dr Nuskhe Horse 🐎 Power 💪 Kit 👌 अपनी यौन शक्ति और समय बढाए घर बैठे मंगवाने के लिए लिंक पर क्लिक करेhttps://waapp.me/wa/EayBFxao
Dr Nushke Ashwagandha Churan मुल्य 399rs घर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लिक* करेंhttps://waapp.me/wa/PhfiTdRx
मानसिक तनाव, नींद ना आने की शिकायत है तो आज ही ऑर्डर करें DR NUSKHE Brainprash एण्ड Tenswin टेबलेट मुल्य 1176rs मात्र https://waapp.me/wa/REqKqmbG
https://waapp.me/wa/ZpHYxPmL
3-5 किलो वज़न कम बिना डायटिंग घर बैठे 50 दिन की 100% आयुर्वेदिक बिना साइड इफेक्ट के Dr Nuskhe Weight loss Kit ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 1098 पूरे भारत में delivery https://wa.link/7n8urz
*Dr Nuskhe Roko-G Kamdev Power Kit के अकल्पनीय अविश्वसनीय असाधारण रिजल्ट मिले*
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃
*सुखी दांपत्य जीवन का राज़ – यौन क्षमता बढ़ाएं ताकत, जवानी फिरसे पाए*
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
*5000 से ज्यादा मरीज हुए ठीक मिले अद्भुत रिजल्ट*
🌹 *Dr Nuskhe Roko-G Kamdev Power Kit* 🌹
👨🏻⚕️ *Call Us:- 7455896433* 👨🏻⚕️
शरीर की अन्य समस्याओं की तरह यौन संबंधी समस्याएं भी आम हैं। इन्हें छिपाने के बजाय इनका समाधान ढूंढ़ना चाहिए। किसी व्यक्ति के जीवन में यौन समस्याएं उसके असुखद व असंतोषजनक यौन अनुभव होने के बाद भी हो सकती हैं। सामान्यत: जो पुरुसो मे कीसी भी तरह की मर्दाना कमजोरी नहीं हैं, उनका दांपत्य और सामाजिक जीवन हमेशा खुशहाल रहता है। इसलिए किसी भी तरह की मर्दाना कमजोरी पुरुषों में आत्मविश्वास की कमी का कारण बन सकती है। पुरुषों में पाई जाने वाली ये कमजोरियो के कारण व्यक्ति हीन भावना, मानसिक तनाव (डिप्रेशन) का शिकार हो जाता है। ज्यादातर इसका परिणाम आत्महत्या, धोखा, डाइवोर्स, सामाजिक अवहेलना के स्वरुप मे सामने आता है।
*यौन समस्या के मुख्या कारण:*
→ हार्मोन्स एवं रक्त में टेस्टोस्टेरोन कि कमी / हस्तमैथुन/ भ्रामक यौन प्रदर्शन
→ शीघ्रपतन/ मांसपेशियों का कमजोर होना/ सेक्स शक्ति में कमी
→ इरेक्टाइल डिस्फंक्शन यानी लिंग की मांसपेशियां कमजोर पड़ना
→ धात रोग/ स्वपन्दोश/ वीर्य पतला होना नसों कि दुर्बलता/जकड़ना
→ शरीर में सप्त धातुओं की कमी
→ अनियमित रक्तचाप
→ वीर्य में शुक्राणुओं (sperm) कि कमी
→ धूम्रपान और अल्कोहल की वजह से कमजोरी आना
→ अनियमित खानपान की वजह से शरीर में दुर्बलता आना
→ दुशीत वातावरण (Pollution) की वजह से धातुओं और शरीर का संतुलन बिगड़ना
हमारी लाइफस्टाइल का इस परेशानी से सीधा संबंध होता है। सेक्स समस्या में हम कई बार दवाइयों की दुकान में मिलने वाली अंग्रेजी दवाइयों का प्रयोग कतरे हैं पर ये दवाइयां जब तक खाते हैं तब तक ही उनका फायदा मिलता हैं, अंग्रेजी दवाई यौन समस्या का जड़ से इलाज नहीं करती बल्कि शरीर में साइड इफेक्ट करती है, जैसे की लीवर, किडनी, ह्रदय, को बिगड़ना | इनके बार बार सेवन सें आदि हो जाते है और बची हुइ यौन शक्ति को भी गँवा बैठते है|
हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति मैं आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का वर्णन है जिनका सेवन करके हम किसी भी रोग को जड़ से मिटा सकते है| धातु रोग/ हस्तमैथुन/ स्वप्नदोस/ शीघ्रपतन/ नपुंसकता/ मर्दानाकमजोरी जैसी समस्याओं से जड़ से छुटकारा पा सकते हे| इन जड़ी बूटियों में जैसे स्वर्ण भस्म, अश्वगंधा, शतावरी, शिलाजीत कौचा, मुसली, शुद्ध कौचा, अख्ख्ल हरो, गोखरू, वन्य भष्म, कर्पुर, अबरक भष्म, इन सारी औषधियों का सही मिश्रण करके उनका सेवन किया जाय तो सभी यौन समस्याओं का जड़ से इलाज कर सकते हैं | स्वर्ण भस्म, अश्वगंधा, शतावरी, मुसली और शुद्ध कौचा, ये ऐसी महान औषधियां हैं जिनमे घोड़े (अश्व) जैसी ताकत का राज छिपा है | इनमे शिलाजीत को तो भारतीय वियाग्रा भी कहा जाता है | शतावरी और मुसली को यौन शक्ति का रामबाण माना गया है | इन औषधियों में कुछ औषधियों को भस्म, कुछ सार तत्व / extract और कुछ औषधियों को रस के रूप में ग्रहण करना होता है, जिसके सही उपयोग और मात्रा से ही समस्याओं का जड़ से इलाज हो सकता है |
हमारे आयुर्वेदिक चिकित्सको ने इन औषधियों पर आविष्कार करके हर एक औषधियों को सही मात्रा और योग्य स्वरुप में मिश्रित करके अत्यंत असरकार *Dr Nuskhe Roko-G Kamdev Power Kit * का निर्माण किया है | इस *Dr Nuskhe Roko-G Kamdev Power Kit* सरकारी आरोग्य विभाग (स्वास्थ्य विभाग) द्वारा प्रमाणित भी किया गया है |
जिन लोगों को ये 3 सेक्स समस्यायें हों,* *1 लिंग पतला, टेढ़ा होना ।*2 हस्तमैथुन की वजह से लिंग का आकार छोटा रह जाना । 3 – लिंग में कड़ापन ना आना तुरन्त ढीला हो जाना तथा,*शीघ्रपतन की बीमारी । #RokoG Kamdev Power Kit only 2398rs घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 2398rs https://wa.link/i8obmm
आयुर्वेद के अनुसार मनुष्य कि यौन शक्ति को वाजी (घोड़े) कि तरह ही बनाने कि प्रक्रिया ही सेक्स शक्ति को बढ़ाने वाली होती हे | *Dr Nuskhe Roko-G Power Kit* का रात में दूध के साथ सेवन करने के बाद पुरुष सेक्स से सम्बन्धित सभी सुखों को प्राप्त कर सकता है, और इस समस्या का जड़ हमेशा के लिये समधाना किया जां सकता है|
*कुछ मरीजों के स्वयं के अनुभव हमसे शेयर किए*
🔹2 June, 2020
Vipin yadav
“लंबे समय तक चलने वाले चरम सुख और जबर्दस्त दम खम से *Dr Nuskhe Roko-G Capsule* औषधि ने मेरी सेक्स लाइफ में चार चाँद लगा दिये हैं। मैं काफी सेफ और कॉन्फिडेंट भी महसूस करता हूँ क्योंकि हनिमून किटऔषधि के नेचुरल पदार्थ से कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता है |
जिन लोगों को ये 3 सेक्स समस्यायें हों,* *1 लिंग पतला, टेढ़ा होना ।*2 हस्तमैथुन की वजह से लिंग का आकार छोटा रह जाना । 3 – लिंग में कड़ापन ना आना तुरन्त ढीला हो जाना तथा,*शीघ्रपतन की बीमारी । #RokoG Kamdev Power Kit only 2398rs घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 2398rs https://wa.link/ohwvsp
Suraj rajput
मैं 45 वर्ष का हूँ और मेरी पत्नी 42 वर्ष की पर हम लोग अभी भी किसी हनीमून के जोड़े की भांति हैं. *Dr Nuskhe Roko-G Power Kit* के प्रयोग से मैं अपने चाह के अनुसार किसी भी जगह या समय पर सम्भोग कर सकता ह
मैं लगभग 2 महीने से इस दवा को ले रहा हूँ. मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूँ कि अब मैं लगातार २ घंटे तक बिस्तर पर प्रदर्शन कर सकता हूँ!
🔹उम्र 26 साल, मेरी शादी 16 January 2020 को हुई थी मैंने शादी से पहले काफी काफी हस्तमैथुन किया था जिससे मेरा लिंग टेढ़ा हो गया वीर्य बिल्कुल पानी के जैसा हो गया शीघ्रपतन की समस्या हो गई शादी के 15-20 दिन बाद ही पत्नी ने ताने देने शुरू कर दिए फिर संपर्क किया उन्होंने मुझे अपना कोर्स *Dr Nuskhe Roko-G Power Kit* के बारे में बताया मैंने तुरंत मंगा कर सेवन शुरू किया आप यकीन मानिए कि 2 महीने में मेरी जिंदगी का कायाकल्प हो गया मैं आपसे अपने अनुभव इसीलिए शेयर कर रहा हूं की कोई भाई की शादीशुदा जिंदगी बच सके
🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊
*आप भी अपने अनुभव शेयर कर सकते हैं मेरे पर्सनल नंबर पर आपका नंबर गुप्त रखा जाएगा और जिन लोगों ने अभी तक हमारे किट का उपयोग नहीं किया है वह किट लेने के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें*
*डॉ नुस्खे*
☎⚡Whats_app *7455896433*
जिन लोगों को ये 3 सेक्स समस्यायें हों,* *1 लिंग पतला, टेढ़ा होना ।*2 हस्तमैथुन की वजह से लिंग का आकार छोटा रह जाना । 3 – लिंग में कड़ापन ना आना तुरन्त ढीला हो जाना तथा,*शीघ्रपतन की बीमारी । #RokoG Kamdev Power Kit only 2398rs घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 2398rs https://wa.link/h6hl00
Dr Nuskhe Roko-G Kamdev Power Kit ( *डॉ. नुस्खे रोकोज़ी कामदेव पावर किट*) घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 2398rs https://wa.link/fejlki
*इस पोस्ट को जनहित में अधिक से अधिक शेयर करें जिससे किसी रोगी को लाभ मिल सके*
नशा छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि #G1Drop घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें http://www.mokshvan.com/product/dr-nuskhe-g1-drop/
ब्रैस्ट साइज बढ़ाने और स्तन टाइट करने की औषधि और मसाज ऑइल डॉ नुस्खे किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करें मूल्य 748rs https://wa.link/0mq1ri
#शिलाजीत के फायदे : शुद्ध शिलाजीत घर बैठे ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें मूल्य 698rs https://wa.link/8xqeym
नींद नहीं आने की समस्या, दिमागी कमजोरी, स्ट्रेस का आयुर्वेदिक उपचार Dr Nuskhe Brain Power kit मूल्य 1046rs घर बैठे ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक👇 करें https://wa.link/gm8ho5
कब्ज, पेट गैस, खाना नहीं पाचन, खराब पाचनतंत्र को ठीक करने की आयुर्वेदिक औषधि Dr Nuskhe Kabj Killer kit मूल्य 804rs ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://wa.link/x1nn8g
वज़न घटाने, detoxify करने, फेफड़ों को साफ करने की और नींद की समस्या को दूर करने की Dr Nuskhe Detoxify kit घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 2195rs https://wa.link/am9tpt
3-5 किलो वज़न कम बिना डायटिंग
घर बैठे 50 दिन की 100% आयुर्वेदिक बिना साइड इफेक्ट के Dr Nuskhe Weight loss Kit ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 1098 पूरे भारत में delivery https://wa.link/3wnrcw
बालों को गिरने से बचाने का डॉ नुस्खे शिकाकाई तेल घर बैठे ऑर्डर करने करने के लिए click करें https://wa.link/e4536v
मोटापे से जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट
Dr Nuskhe Joint Walker Kit मूल्य 1348rs
घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें https://wa.link/4d98cp
ब्रैस्ट साइज बढ़ाने और स्तन टाइट करने की औषधि और मसाज ऑइल डॉ नुस्खे किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करें https://wa.link/o4zcza मूल्य 748rs
नींद नहीं आना, depression, घबराहट, बेचैनी, स्ट्रेस को दूर करने के लिए घर बैठे आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Stress Relief kit मूल्य 698rs ऑर्डर करने के लिए click करें https://wa.link/vy9mgl
डॉ नुस्खे Fatnemy Tea वज़न घटाने के लिए आयुर्वेदिक खोज है जो हर उम्र के स्त्री पुरुष के मोटापे को खत्म करने में लाभदायक है।
इसके नियमित सेवन से कब्ज, मोटापा, गैस और acidity जैसी समस्याओं में बहुत जल्द लाभ होता है।
Dr Nuskhe Fatnemy Tea शरीर से अतिरिक्त वज़न घटाकर आपको एक आदर्श फिगर प्रदान करने में लाभदायक और बेडौल शरीर को सुंदरता प्रदान करने में असरदार।
वज़न घटाने की आयुर्वेदिक चाय Dr Nuskhe Fatnemy Tea मूल्य 699rs घर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लिक करें https://wa.link/o415pk या Call 8527186638 Whatsapp
👍हर भारतीय शेयर करे
मोटापा मुक्त भारत ☘️
अब शुगर को करें कंट्रोल घर बैठे डॉ नुस्खे शुगर कंट्रोल किट मूल्य 929 ऑर्डर करने के लिए Click करें https://wa.link/fu69li
अस्थमा ( दमा), साँस की तकलीफ की आयुर्वेदिक उपचार दवाई घर बैठे प्राप्त करने के लिए Whatsapp करें या लिंक पर क्लिक करें https://wa.link/y1q6ik
Dr nuskhe Kam C oil से अगर लिंग की मसाज की जाती है तो उस से लिंग की कमजोर नसों को ताकत मिलती है और इससे नपुंसकता और शीघ्रपतन जैसी समस्या का भी उपचार हो जाता है. घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक👇 करें https://wa.link/xukivs
डॉ. नुस्खे हॉर्स पावर किट हर पुरुष की पहली पसंद💏
मर्दाना प्रदर्शन और शक्ति में वृद्धि
मरदाना शक्ति आती है, वीर्य गाढ़ा बनता है💧
धातु रोगों का जड़ से इलाज होगा
सेक्स करने के टाइम पीरियड को बढ़ाये
शीघ्रपतन💧 बंद करने में मदद करे
अधिक से अधिक यौन आत्मविश्वास और नियंत्रण का एहसास
अधिक रोमांचक यौन जीवन का आनंद💏
शुक्राणुओं की संख्या बढ़ता है
लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करता है
यह आपके हार्मोन के असंतुलन को विनियमित करने के लिए आपकी मदद करता है
इससे सेक्स की इच्छा बढ़ जाती है.
चिकित्सक स्वीकृत और अनुशासित
बिना कोई दुष्प्रभाव के साथ सुरक्षित आयुर्वेदिक🌾
धातु रोग, मर्दाना कमजोरी💪, देर तक नहीं टिकना 1 मिंट में निकल जाने की समस्या, शुक्राणु के पतलेपन की आयुर्वेदिक उपचार डॉ नुस्खे हॉर्स पावर किट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://wa.link/u0ctfd
Whats_app 8527186638
पोस्ट को हर भारतीय शेयर🤳 करे शायद किसी का घर बच जाए 👆🌾✍️👍
इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें
कर भला हो भला 🌱✍️
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें और लाभ पाएं
https://www.facebook.com/groups/2650175238556004/?ref=share
हर भारतीय जुड़ें