दुबले पतले शरीर से हैं परेशान तो वजन बढ़ाने के 5 घरेलू उपाय करेंगे मदद
जी हां, मै समझ सकता हूं कि मस्कुलर शब्द सुनते ही आपके दिमाग में
- सलमान खान
- रितिक रोशन
- जॉन अब्राहम
- विक्की कौशल
डॉ नुस्खे weh on ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें 9717393140
के नाम आ ही गए होंगे। आखिर हर इंसान उनकी बॉडी का कायल जो है और वजन बढ़ाकर उनके जैसी बॉडी जो बनाना चाहता है।
आप जानते ही होंगे वजन बढ़ाने और बॉडी बनाने में काफी अंतर है। उसी तरह वजन बढ़ाने और सही तरह से वजन बढ़ाने में भी काफी अंतर है।
जी हां, अब हो सकता है आपके मन में
- वजन कैस बढ़ाएं
- वेट बढ़ाने के तरीके
- सही तरीके से वेट कैसे बढ़ाएं
- हाऊ टू गेन वेट इन हिन्दी
जैसे कई सवाल आ रहे होंगे, जिनको लेकर सोच रहे हों, कि आखिर इनमें से सही रास्ता क्या है।
तो दोस्त मैं बताना चाहूंगा, अधिकतर लोग वजन कम करने के लिए कोशिश तो करते हैं लेकिन सही दिशा में नहीं करते।
कई लोग ऐसे भी हैं जो अपना वजन बढ़ाने की अपेक्षा गलत गाइडेंस के चक्कर में अपना वजन बढ़ाने की जगह कम कर बैठते हैं।
इसका कारण उनकी अधूरी जानकारी, सही दिशा में मेहनत ना करना, एक्सपर्ट की सलाह न लेना आदि हो सकते हैं।
सही प्रकार से वजन बढ़ाना एक मुश्किल काम है और इसके लिए भी सही मेहनत की जरूरत होती है।
हालांकि वजन बढ़ाने के तरीके तो कई हैं, लेकिन इसका बेसिक फंडा यही है कि आपको वजन बढ़ाने वाले सप्लीमेंट्स के ऊपर ज्यादा डिपेंड न होकर वजन बढ़ाने के लिए रोजाना भोजन से ही अधिक से अधिक कैलोरी लेने की कोशिश करना है।
आज मैं आपको इस आर्टिकल में सही तरह से वजन बढ़ाने के घरेलू चीजें बता रहा हूं जो कि आपके घर में आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं और उनकी सहायता से आप कैसे अपना वेट बढ़ा सकते हैं।
डॉ नुस्खे joint pain remedy kitऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://waapp.me/wa/L6b35KAK
ऐसे पता लगाएं कि आपको वजन बढ़ाने की जरूरत है या नहीं
बॉडी मास इंडेक्स (BMI) बताता है कि आपका वेट आपकी लंबाई के हिसाब से सही है या नहीं। ये आपकी बॉडी की अंडरवेट, हेल्दी, ओवरवेट कैटेगरी बताता है। या फिर ये भी कह सकते हैं कि आपके शरीर में फैट का अनुमान लगाने में BMI का उपयोग होता है।
भारत में कम वजन वाले लोगों का बॉडी मास इंडेक्स (BMI) 18.5 से कम होता है।
वहीं कम बॉडी मास इंडेक्स वाले लोगों को अंडरवेट कहा जाता है और उन्हें वजन बढ़ाने की जरूरत होती है। वहीं यदि किसी का BMI 25 से ज्यादा होता है तो उसे ओवरवेट माना जाता है और उसे वजन कम करने की जरूरत होती है।
BMI से आप खुद ही पता लगा सकते हैं कि आप ओवरवेट या फिर मोटापे के शिकार तो नहीं है। व्यक्ति का BMI जितना ज्यादा होता है उसमें हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure), डायबिटीज (Diabetes) जैसी बीमारियां हो सकती हैं और वहीं कम BMI होने से हड्डियां कमजोर होना, इम्यून सिस्टम कमज़ोर होना, एनीमिया (Anemia) आदि बीमारी हो सकती हैं।
BMI कैटेगरी :
अंडरवेट = 18.5 से कम
नॉर्मल वेट = 18.5 से 24.9
ओवर वेट = 25 से 29.9
अत्याधिक मोटापा = 30 या उससे अधिक
वजन बढ़ाने के घरेलू उपाय
1. फुल फैट दही (Full Fat Yogurt)
© Gettyimages
हाई फैट और क्रीम वाला दही आपको वजन बढ़ाने में मदद कर सकता है।
फुल फैट वाले दही में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फैट जैसे पोषक तत्व काफी मात्रा में पाए जाते हैं जो कि वजन बढ़ाने में हेल्प करते हैं।
नाश्ते या स्नैक्स में इसके सेवन करने आपका वेट बढ़ाने में ज्यादा फायदा मिल सकता है।
साथ ही साथ इसमें ड्राई फ्रूट्स और शहद मिलाकर खा सकते हैं जिससे आपकी बॉडी को कुछ एक्स्ट्रा कैलोरी मिलेगी और धीरे-धीरे आपका शरीर भराने लगेगा।
इसके अलावा दही में कोकोआ पावडर,अखरोट, शुगर, क्रीम और बेरी मिलाकर खाने से भी वजन बढ़ता है।
2. आलू और स्टार्च (Potatoes and Starch)
© Gettyimages
आलू खाने से वजन बढ़ता है, यह तो सभी जानते हैं लेकिन…
आलू के साथ-साथ आपको स्टार्च लेंगे तो आपकी बॉडी को कुछ और एक्स्ट्रा कैलोरी मिलेगी जो कि आपका वजन बढ़ाने में हेल्प कर सकती है।
दरअसल स्टार्च, मसल्स में ग्लाइकोजन को होल्ड करता है जिससे वजन बढ़ता है।
आलू में काफी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट भी पाया जाता है और आप सब जानते ही होंगे कि कार्बोहाइड्रेट वजन बढ़ाने में अच्छी खासी मदद करता है।
डॉ नुस्खे x power kit ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://waapp.me/wa/J9PybN3x
3. दूध और शहद (Milk And Honey)© Gettyimages
शहद वजन को बैलेंस रखता है। यदि आप ओवरवेट हैं तो वो आपका वेट कम करने में हेलप करता है और यदि आपका वेट कम है तो ये आपका वेट बढ़ाने में मदद करता है।
सलाह दी जाती है कि रोज सोने से पहले या फिर ब्रेकतफास्ट में दूध के साथ दो चम्मच शहद लेने से आपका वजन बढ़ सकता है।
4. ड्रायफूट्स और दूध (Dryfruits And Honey)
© Gettyimages
वजन बढ़ाने के लिए सुबह-सुबह सूखे मेवे को दूध में पीसकर उबालकर पीने से वजन बढ़ता है।
इसके लिए खासतौर पर बादाम, खजूर और अंजीर के साथ गर्म दूध पीने से अधिक फायदा होता है और किशमिश भी इसमें आपकी मदद कर सकती है
आप रोजाना अपनी डाइट में 30 Gm किशमिश ले सकते हैं जिससे आपको सिर्फ कुछ दिनों में ही अपने वेट में अंतर दिखने लगेगा।
डॉ नुस्खे kam dev churan ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://waapp.me/wa/JZKT8KVs
5. डेयरी पदार्थ (Dairy Products)
© Gettyimages
आपको वजन बढ़ाने के लिए डेयरी प्रोड्क्ट्स का उपयोग करना चाहिए। जैसे- दूध, दही, मक्खन और पनीर आदि।
इनमें फैट, विटामिन और कैल्शियम अधिक होते हैं।
दही में प्रोटीन अत्यधिक पाया जाता है जिससे लंबे समय तक पेट भरा हुआ लगता है और और धीरे-धीरे शरीर में प्रोटीन की मात्रा बढ़ने से आपका वजन बढ़ने लगता है। साथ ही साथ नॉनवेट भी प्रोटीन का अच्छा सोर्स होता है।
साथ ही साथ वजन बढ़ाने के लिए आप दिन में एक साथ खाने की वजह 5 से 6 बार थोड़ा-थोड़ा करके अपनी डाइट लें।
अब आप समझ ही गए होंगे कि आपको क्या खाना है और क्या नहीं खाना है। तो बस अब देर किस बात की इन चीजों को शामिल कीजिए अपनी डाइट में, बस फिर क्या है आप कुछ ही समय में अपने आप में अंतर देख पाएंगे।
यदि आपको भी हमारे इस आर्टिकल्स से वजन बढ़ाने में कोई मदद मिली हो तो हमें बताएं, हम आपके सिलेक्टेड कॉमेन्ट्स को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करेंगे।