योग एक प्राचीन विज्ञान है और इससे इम्यूनिटी विकसित होती है। रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी). रातो रात बढने वाली ताकत नही है। जो लोग जमीन से जुडे हुए है उनकी इम्यूनिटी बडे आलीशान मकानों में रहने वाले लोगों से ज्यादा अच्छी है। बाजार के इम्यूनिटी बूस्टर उत्पाद हम लेने लगे तो यह बढ़ जाएगी, ऐसा नहीं है। हमारे देश में कुछ चीजें रोज इस्तेमाल होती है वह सारी चीजे इम्यूनिटी को बढाने में सहायक होती है जैसे नीम के पत्ती, आँवला, हल्दी, दालचीनी, शहद, काली मिर्च, गिलोय, लहुसन, अदरख , सोठ, आदि।
Dr Nushke Ashwagandha Churan मुल्य 399rs घर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लिक* करेंhttps://waapp.me/wa/PhfiTdRx
योग गुरु गुलशन कुमार ने कहा कि सुबह अगर कोई दो चम्मच शहद में एक चौथाई चम्मच पिसी काली मिर्च , एक चौथाई चम्मच अदरक का रस का सेवन करे तो नजला, जुकाम व कफ व खांसी और गले की खराश मे राहत मिलेगी। दिन में एक बार आँवला का चूर्ण गुनगुने जल से सेवन करे या आंवला मुरब्बा खाए , रात्रि के समय शुद्ध हल्दी मिला दूध ले तो यह बेहतर इम्यूनिटी का अच्छा स्रोत हो सकता है।
दालचीनी को पीसकर शहद में मिला कर लेने से खासी बलगम में राहत पाई जा सकती है। बुखार होने पर गिलोय को पानी में उबाल कर उसका सेवन करने से शरीर का तापमान को कम करने में मदद मिलती है। प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति में तेज बुखार होने पर हरा नारियल का पानी और मौसमी का रस बारम्बार लेने से भी तेज बुखार में लाभ लोगों को मिला है।
मानसिक तनाव, नींद ना आने की शिकायत है तो आज ही ऑर्डर करें DR NUSKHE Brainprash एण्ड Tenswin टेबलेट मुल्य 1176rs मात्र https://waapp.me/wa/REqKqmbG
उन्होने कहा कि इस कोरोना काल में योग विद्या की चर्चा शायद बहुत हुई । कोरोना के काले बादल प्रत्येक व्यक्ति को भयभीत कर रहे हैं । ऐसे में विश्व भारत की और आस लगाए हुए हैं कि कोई भारतीय चिकित्सा पद्धति इस कोरोना काल में अवश्य निकल कर आएगी जो इस बीमारी को जीतने में मददगार होगी। इसमे योग, आयुवेर्द, प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों से कोरोना के लक्षणो से बचने के लिए भरपूर प्रयोग हुए हैं।
योग की षट्कर्म शुद्धि क्रियाएं, योग सुक्ष्म क्रियाएं, सूर्य नमस्कार, ताडासन, गोमुखासन, भुंजगासन, धनुरासन , के साथ साथ डीप ब्रीदिग, प्राणायाम व मैडीटेशन आदि है। इसके अतिरिक्त सूर्य धूप स्नान, गरम पानी का सेवन भी भरपूर मात्रा में हुआ है। गरम पानी का सेवन करने से कफ पतला होकर बाहर आ जाता है।
मोटापे को पिघला कर चर्बी खत्म करने की आयुर्वेदिक दवा घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक* मुल्य 1098rs https://waapp.me/wa/JZhuEhyc
एक महत्वपूर्ण चीज और लोगों के जीवन में हुई है । लोगों ने बाहर का रेस्टोरेंट के बने भोजन को खाना पसन्द नही किया। घरेलू बनी दाल चावल , हरी सब्जी टिण्डा, तोरी, लौकी, पालक को खाना पसन्द किया जिसका नतीजा यह हुआ कि लोग फिर से अपनी प्राचीन भारतीय संस्कृति की और लौट आये है। जिससे उनकी इम्यूनिटी बेहतर हुई । यदि वे लोग कोरोना संक्रमित हुए भी तो अपनी बेहतर इम्यूनिटी के कारण स्वस्थ हो गए है।
लगातार योग का अभ्यास व ताजी हवा में विचरण करने से व प्राकृतिक आहार लेने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढने लगती है।
कोरोना के डर व खौफ के कारण भी इम्यूनिटी कम होती है ऐसे में ध्यान मैडीटेशन से डर घबराहट को दूर किया जा सकता है। सकारात्मक भाव में रहना आ जाता है ।
नींद नहीं आने की समस्या, दिमागी कमजोरी, स्ट्रेस का आयुर्वेदिक उपचार Dr Nuskhe Brain Power kit मूल्य 1046rs घर बैठे ऑर्डर करने के लिए लिंक पर करें https://waapp.me/wa/Lftqmfpr
#य़ह देसी नुस्खे आपकी #बीमारी का इलाज करने में# सक्षम है ऐसे #टिप्स रोज़ाना पाने के लिए ग्रुप #जॉइन करे
धार्मिक, और स्वास्थ्य ज्ञानवर्धक जानकारियों के ग्रुप में शामिल होने के लिए click करें 🌹👇👇
https://www.facebook.com/groups/814694312604132/?ref=share