दालचीनी के फायदे | Health Benefits of Cinnamon

  • पाचन विकार के लिए | Digestive Disorders
  • जुकाम के लिये | Cough and cold
  • स्त्रीरोग | Gynaecological benefits
  • खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए| Adding flavor to food
  • अतिरिक्त उपयोगिता | Other health benefits

दालचीनी का पेड हमेशा हराभरा तथा छोटी झाड़ी जैसा होता है। उसके तने की छाल चुनकर सुखाई जाती है। उनका आकार कवेलू जैसा गोलाकार, जाडा, मुलायम तथा भुरे लाल रंग का होता है। दालचीनी के पेड़ से हमेशा सुगंध आती है। इसका उपयोग मसालो और दवा के तौर पर किया जाता है। इसका तेल भी निकाला जा सकता है। दालचीनी के पेड़ को पत्तों का उपयोग खाने में मसाले की तरह किया जाता है। इन्हे तेजपत्ता भी कहा जाता है।

Dr Nushke Ashwagandha Churan मुल्य 399rs घर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लिक* करें

https://waapp.me/wa/PhfiTdRx

1. पाचन विकार के लिए

पाचन में सुधार लाने और जठर संबधी विकारों के लिए इन 4 अलग-अलग तरीकों से दालचीनी का उपयोग कर सकते है।

  • अपच, पेटदर्द और सीने में जलन महसूस होने पर आप दालचीनी, सौन्ठ, जीरा और इलायची सम मात्रा में लेकर पीसकर गरम पानी के साथ ले सकते हैं।
  • दालचीनी, काली मिर्च पावडर और शहद आदि मिलाकर भोजन के बाद लेने से पेट अफारा नहीं होता।
  • दालचीनी से जी मचलना, उल्टी और जुलाब रुकते है।
  • कब्ज और गैस की समस्या कम करने के लिये दालचीनी के पत्तों का चूर्ण और काढा बना कर लिया जाता है।

शुगर से छुटकारा पाना चाहते हैं और अंग्रेजी दवा से ऊब चुके हैं।
शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक चाय Dr. Nuskhe Sugar Control kit Rs.929 घर बैठे ऑर्डर करने के लिए👍 क्लिक करें
https://waapp.me/wa/2ZeM7uwW

2. जुकाम के लिये

चुटकी भर दालचीनी पावडर पानी में उबालकर, उसीमे चुटकी भर काली मिर्च पावडर और शहद डालकर लेने से सर्दी-जुकाम, गले की सुजन एवं मलेरिया कम हो जाता है।

3. स्त्री रोग

  • गर्भाशय के विकार और गनोरिया में दालचीनी का उपयोग किया जाता है।
  • प्रसव के बाद एक महिने तक दालचीनी का टुकडा चबाने से गर्भ धारणा को टाला जा सकता है।
  • दालचीनी से माता के स्तन का दूध बढ़ता है।
  • गर्भाशय का संकुचन होता है।

कब्ज, गैस, पेट खराब होना आदि का आयुर्वेदिक समाधान घर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लिक *करें

https://waapp.me/wa/d4NxYsKP

4. खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए

  • दालचीनी के पत्ते और छाल के उपयोग से केक, मिठाई और खाने का स्वाद बढाया जाता है।
  • दालचीनी का तेल इत्र, मिठाई और पेय में उपयोग किया जाता है।

5. अतिरिक्त उपयोगिता | Other health benefits of Dalchini

  • वीर्य वृद्धि के लिये दालचीनी पाउडर सुबह शाम गुनगुने दूध के साथ ले।
  • ठंड की वजह से सिरदर्द हो तो दालचीनी पानी के साथ पीसकर सिरपर लगाये।
  • मुह की दुर्गंध और दांत की दवा में दालचीनी का उपयोग किया जाता है।
  • मुहांसे कम करने के लिये दालचीनी का चूर्ण नींबू के रस में मिलाकर लगाये।
  • खसरा निवारक के तौर पर दालचीनी का उपयोग किया जाता है।

जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, से पीड़ित लोग इनका सेवन करेगे तो बहोत अच्छा लाभ प्राप्त होगा Dr Nuskhe vatari power kit मुल्य 1093rs मात्र , प्राप्त करने के लिए क्लिक *करें 👍  

https://waapp.me/wa/tPi4kEzF

दालचीनी के घटक पदार्थ | Ingredients in Cinnamon in Hindi

दालचीनी स्वाद में तिखी मिठी होती है। दालचीनी ऊष्ण, दीपन, पाचक, मुत्रल, कफनाशक, स्तंभक गुणधर्मो वाली है। मन की बेचैनी कम करती है। यकृत के कार्य में सुधार लाता है। स्मरण शक्ती बढाती है।

सावधानी |Precautions to take while using Dalchini

  • दालचीनी उष्ण गुणधर्म की है, इसलिये गर्मी के दिनोमें कम उपयोग करें।
  • दालचीनीसे पित्त बढ सकता है।
  • ऊष्ण प्रकृती के लोग चिकित्सक से सलाह ले।

मोटापे को पिघला कर चर्बी खत्म करने की आयुर्वेदिक दवा घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक* मुल्य 1098rs

https://waapp.me/wa/JZhuEhyc

मानसिक तनाव, नींद ना आने की शिकायत है तो आज ही ऑर्डर करें DR NUSKHE Brainprash एण्ड Tenswin टेबलेट मुल्य 1176rs मात्र 

https://waapp.me/wa/REqKqmbG

नींद नहीं आने की समस्या, दिमागी कमजोरी, स्ट्रेस का आयुर्वेदिक उपचार Dr Nuskhe Brain Power kit मूल्य 1046rs घर बैठे ऑर्डर करने के लिए लिंक पर करें
https://waapp.me/wa/Lftqmfpr

#य़ह देसी नुस्खे आपकी #बीमारी का इलाज करने में# सक्षम है ऐसे #टिप्स रोज़ाना पाने के लिए ग्रुप #जॉइन करे
धार्मिक, और स्वास्थ्य ज्ञानवर्धक जानकारियों के ग्रुप में शामिल होने के लिए click करें 🌹👇👇
https://www.facebook.com/groups/814694312604132/?ref=share

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.