बारिश के मौसम में या फिर गर्मी और उमस के दिनों में साफ-सफाई पर ध्यान ज्यादा देना पड़ता है, क्योंकि इसी समय आपके कमरे, कपड़ों, आदि से एक अजीब सी बदबू आने लगती है। ऐसी बदबू खासतौर से आपके घरों के कार्पेट्स से भी आती होगी। आप बार-बार वैक्यूम क्लीनर से उसे साफ करती हैं, लेकिन फिर भी ऐसा क्यों होता है, सोचती होंगी? ऐसा कई वजहों से हो सकता है। आप ठीक तरीके से सफाई न कर रही हों, या फिर किसी चीज के कार्पेट पर गिरने के बाद भी उसे तुरंत न साफ करती हों। आपका कार्पेट गीला हो जाता है तो भी ऐसा होता है। तो फिर कार्पेट साफ कैसे किया जाए? कैसे कैर्पेट से आ रही उस बदबू को दूर किया जाए जिससे आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ उपायों को लेकर आए हैं, जो आपके कार्पेट से गंदी बदबू को दूर कर देंगे। आइए जानें।
सिर्फ 30 दिनों में लिंग पत्थर सा मजबूत, वीर्य मलाई सा गाढ़ा और सम्भोग शक्ति अनलिमिटेड आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Shilajit tablet से 👇 एक महीने तक दूध के साथ सेवन करने से लिंग पत्थर की तरह मजबूत बनाता हे घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें https://cutt.ly/Dv3IZ8r
एंजाइम क्लीनर
घरों में पेट्स होने की वजह से भी कार्पेट आदि से गंदी बदबू आ सकती है। दरअसल, पेट्स अगर कार्पेट में टॉयलेट या पॉटी कर दें तो उसकी गंध कार्पेट में रह जाती है, जिसे निकालना लगभग असंभव सा हो जाता है। पालतू जानवरों की गंध से छुटकारा पाने के लिए आप एंजाइम क्लीनर का इस्तेमाल करें। यह एंजाइम बैक्टीरिया और गंदगी को स्पीड अप करते हैं और कार्पेट से उल्टी, टॉयलेट, पॉटी की गंध को दूर कर देते हैं। इन्हें आप आसानी से बाजार से या ऑनलाइन मंगवा सकती हैं।
जिन लोगों को ये तीन सेक्स समस्यायें हों,*
1 – लिंग का पतला होना या टेढ़ा होना ।
2 – हस्तमैथुन की वजह से लिंग का आकार छोटा रह जाना ।
3 – सेक्स करते वक्त, लिंग में कड़ापन ना आना, या फिर कड़ापन आते ही तुरन्त ढीला हो जाना तथा ,,
शीघ्रपतन की बीमारी होना ।
सिर्फ 30 दिनों में लिंग पत्थर सा मजबूत, वीर्य मलाई सा गाढ़ा और सम्भोग शक्ति अनलिमिटेड आयुर्वेदिक Dr Moosli Moosli pak से 👇 एक महीने तक दूध के साथ सेवन करने से लिंग पत्थर की तरह मजबूत बनाता हे घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
https://cutt.ly/ovmVreN
पानी और सिरका
अगर कालीन से दुर्गंध आती है, तो इसका मतलब रेशों के अंदर फफूंदी बढ़ रही है। इस गंध से छुटकारा पाने के लिए आपको फफूंदी को हटाना होगा। मगर इसके लिए आपको हार्ड रसायनों की आवश्यकता नहीं है। बस थोड़ा सा सिरका आपका काम आसान कर सकता है। एक स्प्रे बोतल में दो कप गर्म पानी के साथ एक कप सिरका मिलाकर अच्छे से हिलाएं। इसे पूरे कालीन पर स्प्रे करें और सूखने दें। धीरे-धीरे सिरके की महक भी कम हो जाएगी और कार्पेट की बदबू भी।
डॉ नुस्खे Neem oil के फायदे
बालों का गिराना एवं असमय सफ़ेद होने से रोके
बालो में होनी वाली रूसी से बचाव
बालों को पोषण देकर जड़ो से मजबूत करे
कमज़ोर बालों को मजबूत बनाए
बालों को मुलायम करता हैं
बालों को लंबा व घना बनाता है
सिर की त्वचा का रूखापन दूर करता है
Dr नुस्खे Neem ऑयल ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://cutt.ly/8cPRfKo
ड्राइड हर्ब्स
यह एक अन्य तरीका है जो आपके कार्पेट से गंदी बदबू को दूर कर देगा। आपको बस आधा कप बेकिंग सोडे में रोजमेरी, लैवेंडर या दालचीनी में से कोई भी हर्ब्स लेकर मिक्स कर लें। अब इस मिक्स्चर को अच्छी तरह से पूरे कार्पेट में छिड़क दें। बस ध्यान दें कि किसी एक ही जगह ये इक्टठे न हो जाएं। एक घंटा इसे कार्पेट पर छोड़ने के बाद वैक्यूम क्लीनर से साफ कर लें। ड्राइड हर्ब्स की खूश्बू और बेकिंग सोड़ा कार्पेट की बदबू को हटा देंगे और आपको मिलेगा खुश्बूदार साफ कार्पेट।
डॉ नुस्खे शक्ति मंत्र चूर्ण के सेवन से वीर्य विकार दूर होते हैं। यह पुष्टिकारक है। वीर्य सभी धातुओं का सार है। अच्छी संतान के लिए वीर्य का शुद्ध होना अति अनिवार्य है। शुद्ध वीर्य चिकना, गाढा, मलाई जैसा, लिबलिबा, मीठा, जलन रहित, और गंध रहित होता है। दूषित वीर्य झागदार, सूखा, रंग में खराब, बहुत गाढ़ा और गंध के साथ होता है। इसके निकलने पर जलन भी होती है। वीर्य दोष होने पर, स्खलन के बाद कम वीर्य निकलता है, इसमें स्पर्म की संख्या कम होती है या स्पर्म अस्वस्थ्य, असामान्य, विकृत होता हैं। शुद्ध वीर्य में उत्तम शुक्र कीट या शुक्राणु पाए जाते हैं। यही गर्भस्थापित करते हैं। घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें
https://cutt.ly/exJlgLT
कार्पेट शैंपू
अगर रोजाना साफ-सफाई के बाद भी आपका कार्पेट साफ नहीं हो पा रहा है या उससे गंदी बदबू लगातार आ रही है, तो आप उसे डीप क्लीन करें। आप कार्पेट क्लीनर या शैंपू को बाजार से ला सकती हैं। मगर ऐसे शैंपू का चुनाव करें जिनमें लिखा हो कि वे बदबू हटा सकते हैं। कार्पेट क्लीनर या शैंपू एक प्रभावी तरीका है, क्योंकि यह गहराई तक जाकर फाइबर्स से गंदगी को निकाल बाहर करता है। इससे आपके कालीन या कार्पेट पर किसी तरह की फफूंदी आदि भी नहीं रहेगी।
मर्दाना ताकत बढ़ाने, वीर्य गाड़ा करने की की आयुर्वेदिक चाय Dr Nuskhe SxonT Whole leaf Tea ऑर्डर करने के लिए click करें https://cutt.ly/anLtUed