इसका प्राचीन संस्कृत नाम अमृत या अमृत फल है तथा बनारस में प्रायः सब लोग इसे अमृत नाम से ही पुकारते हैं। अमरूद (guava in hindi) का स्वाद खट्टा, मीठा और फीका दो तीन तरह का होता है। स्वादिष्ट होने के साथ साथ अमरूद का औषधीय गुण बहुत पौष्टिक  होता है। कई तरह की बीमारियों को दूर करने में लोग इसे घरेलू उपाय के रुप में इस्तेमाल करते हैं।

अन्य भाषाओं में अमरूद के नाम ( Name of Guava in Different Languages) 

अमरूद (guava in hindi) का लैटिन नाम   Psidium guajava L. (सिडियम गुआजावा) है. इसके कुल का नाम :   Myrtaceae (मिर्टेसी) है. अन्य भाषाओं में इसे निम्न नामों से पुकारा जाता है

Guava in :

  • English: Common guava (कॉमन ग्वावा)
  • Hindi: अमरूद, जामफल (Jamfal)
  • Telugu: (Guava Meaning In Telugu) – एत्ताजम (Ettajama), जमाकाया (Jamakaya In English)
  • Tamil : कोय्या (Koyya), सेगाप्पूगोया (Segapugoyya), सेगपु (Segapu), सिरोगोय्या (Sirogoyya), सेन्गोया (Sengoyya); , गोय्या (Goyya)
  • Marathi : जम्बा (Jamba)
  • Sanskrit : दृढबीजम्, मृदुफलम्, अमृतफलम्, पेरुक, बिही;
  • Urdu : अमरूद (Amrud)
  • Odia :  बोजोजामो (Bojojamo);
  • Asam :  मधुरियम (Madhuriam), मुहुरियम (Muhuriam);
  • Kannada :  जामफल (Jamphal);
  • Gujrati : जमरुड (Jamrud), जमरूख (Jamrukh);
  • Bengali : गोएच्ची (Goaachhi), पेयारा (Peyara), पियारा (Piyara);
  • Nepali :  अम्बा (Amba), अमबक (Ambak), अमूक (Amuk);
  • Punjabi : अंजीरजाड (Anjirzard), अमरूद (Amrud);
  • Malyalam :  कोय्या (Koyya), मलक्कापेरा (Malakkapera), पेरा (Pera); , टुपकेल (Tupkel)
  • Arabi : अमरूद (Amrud), जुडाकनेह (Judakaneh), कामशरणी (Kamsharni);
  • Persian- अमरूद (Amrud)।

 

अमरूद के फायदे और उपयोग (Amrud Benefits and uses)

आयुर्वेद में अमरूद के कई फायदे (guava benefits in hindi)बताए हैं, अमरूद में माताओं में दूध बढ़ाने वाले, मल को रोकने वाले, पौरुष बढ़ाने वाले, शुक्राणु बढ़ाने वाले और मस्तिष्क को सबल करने वाले होते हैं। अमरूद का औषधीय गुण प्यास को शांत करता है, हृदय को बल देता है, कृमियों का नाश करता है, उल्टी रोकता है, पेट साफ करता है औऱ कफ निकालता है। मुँह में छाले होने पर, मस्तिष्क एवं किडनी के संक्रमण, बुखार, मानसिक रोगों तथा मिर्गी आदि में इनका सेवन लाभप्रद होता है। आइये अमरूद के प्रमुख फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

डॉ norogi कामदेव चूर्ण
धातुविकार,
शीघ्रपतन,
स्वपनदोष ,
शुक्रविकार,
सेक्स में मन न लगना,
शुक्राणुओ की कमी,
धातु दुर्बलता,
शारीरिक दुर्बलता,
लिंग में तनाव ना होना,

इन सारी बीमारी से परेशान हो तो घर बैठे Norogi Kamdev चूर्ण मुल्य 1198rs ऑर्डर करने के लिए क्लिक

https://chatwith.io/s/60686030aead7

 

 

 

सिरदर्द दूर करता है अमरूद (Amrood Help to Get Relief from Headache) 

 

सूर्योदय से पहले प्रातः कच्चे हरे अमरूद (guava in hindi) को पत्थर पर घिसकर जहां दर्द होता है, वहां खूब अच्छी तरह लेप कर देने से सिर दर्द नहीं उठ पाता। अगर दर्द शुरू हो गया हो तो शांत हो जाता है। यह प्रयोग दिन में तीन-चार बार करना चाहिए।

खाँसी-जुकाम से आराम दिलाता है अमरूद (Benefits of Guava in Cold and Cough in Hindi)

जुकाम के पुराने रोगी, जिसका कफ न निकल रहा हो, को एक बड़ा अमरूद बीज निकालकर खिला दें और ऊपर से ताजा जल रोगी नाक बंद करके पी ले। दो-तीन दिन में ही रुका हुआ जुकाम बहकर साफ हो जाएगा। दो-तीन दिन बाद अगर स्राव रोकना हो तो 50 ग्राम गुड़ रात्रि में बिना जल पीए खा लें। यदि सूखी खाँसी हो और कफ न निकलता हो तो, सुबह एक ताजे अमरूद (guava in hindi) को तोड़कर, चबा-चबा कर खाने से 2-3 दिन में लाभ होता है। अमरूद का भबका यंत्र द्वारा अर्क निकालकर उसमें शहद मिलाकर पीने से भी सूखी खाँसी में लाभ होता है। एक रिसर्च के अनुसार अमरुद की पत्तियों का सेवन जुकाम खांसी से आराम दिलाने में सहायक होता है क्योंकि अमरुद में पाये जाने वाला विटामिन- सी जुकाम और खांसी से शरीर को लड़ने में मदद करता है।

मुँह के रोग और दांतदर्द से आराम (Amrud Benefits for Oral Health and Dental Pain in Hindi)

अमरूद (guava in hindi) के 3-4 पत्तों को चबाने या पत्तों के काढ़े में फिटकरी मिला कर कुल्ला करने से दांत के दर्द में आराम (guava benefits in hindi) होता है। अमरूद के कोमल पत्तों में कत्था मिलाकर पान की तरह चबाने से मुँह के छाले ठीक हो जाते हैं। अमरूद के पत्तों को पानी में पकाकर काढ़ा बना लें। इस काढ़े में नमक मिलाकर मुँह में 4-5 मिनट तक रख कर कुल्ला करने से मुख के घाव, मुखगत रक्तस्राव तथा मुखदौर्गन्ध्य में लाभ प्राप्त होता है और दाँत स्वस्थ रहते हैं।

 

हृदय रोगों से बचाव (Guava Benefits in Prevention of Heart Diseases in Hindi)

अमरूद का औषधीय गुण पाने के लिए फलों के बीज निकाल कर बारीक-बारीक काटकर शक्कर मिलाकर, धीमी आंच पर चटनी बनाकर खाने से हृदयविकार तथा कब्ज में लाभ होता है।

Norogi Kam c oil के लाभ / फ़ायदे BENEFITS OF Norogi KAM C OIL

क्यों है यह तेल पुरषों के लिए फायदेमंद

यह तेल स्तम्भन दोष को दूर करके आपके गुप्तांग में बल भरता है |
यह आपको उन सुनहरे पलों का फायदा उठाने में मदद करता है|
यह लिंग की कमजोरी के कारण आई नपुंसकता की समस्या को भी हल करता है|
नसों की कमजोरी को दूर करने में अति लाभदायक
हस्थमैथुन से आई दुर्बलता को करता है खत्म

आर्डर करने के लिए क्लिक करें या WhatsApp  8527898485 करें और पाएं फ्री होम डिलीवरी

https://chatwith.io/s/6068679cc451f

 

 

उल्टी रोकने में असरदार है अमरूद (Amrud Helps to Get Relief from Vomiting in Hindi)

अगर आपको उल्टियां हो रही हैं तो अमरूद के उपयोग से आप उल्टियां रोक सकते हैं. इसके लिए अमरूद के पत्तों का काढ़ा 10 मि.ली. पिलाने से उल्टी बंद हो जाती है।

 

प्यास बुझाने में मदद करता है अमरूद (Guava Helps to Relieve Thrist in Hindi)  :

अमरूद (guava in hindi) के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर पानी में डाल दें। कुछ देर बाद इस पानी को पीने से मधुमेह या बहुमूत्रजन्य प्यास में लाभ होता है।

 

पतले वीर्य और पुरुष ताकत को बल देने वाला आयुर्वेदिक वीर्य शोधन चूर्ण

norogi वीर्य शोधन चूर्ण (norogi Virya Shodhan Churn benefits weakness ayurvedic medicine)

https://chatwith.io/s/606864de728de

यह वीर्य के दूषित तत्वों को दूर करता है।
इसके सेवन से स्तम्भन शक्ति बढ़ती है और शीघ्रपतन दूर होता है।
नियमित २-३ महीने इसका सेवन धातु-दोष, प्रमेह, मूत्र-रोग, कमजोरी को दूर करता है।

इसके सेवन से वीर्य विकार दूर होते हैं। यह पुष्टिकारक है। वीर्य सभी धातुओं का सार है। अच्छी संतान के लिए वीर्य का शुद्ध होना अति अनिवार्य है। शुद्ध वीर्य चिकना, गाढा, मलाई जैसा, लिबलिबा, मीठा, जलन रहित, और गंध रहित होता है।

दूषित वीर्य झागदार, सूखा, रंग में खराब, बहुत गाढ़ा और गंध के साथ होता है। इसके निकलने पर जलन भी होती है।

वीर्य दोष होने पर, स्खलन के बाद कम वीर्य निकलता है, इसमें स्पर्म की संख्या कम होती है या स्पर्म अस्वस्थ्य, असामान्य, विकृत होता हैं। शुद्ध वीर्य में उत्तम शुक्र कीट या शुक्राणु पाए जाते हैं। यही गर्भस्थापित करते हैं।

डॉ नौरोगी वीर्य शोधन चूर्ण आर्डर करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://chatwith.io/s/606864de728de

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.